(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आदिवासी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने की दिशा में राज्य शासन की मंशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सतत् रूप से कार्य किया जा रहा है।
जिले के जैतहरी विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ग्राम भेलमा,खुरसा पहुंचकर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मुर्गीपालन गतिविधि का अवलोकन किया।भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम.मिश्रा सहित सर्व संबंधित अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्राम भेलमा, खुरसा, बैहार सहित अन्य समीपी गांवों में मुर्गी पालन के लिए निर्मित कराए जा रहे अधूरे शेड निर्माण कार्य को पूर्ण कर आदिवासी महिलाओं को स्वावलम्बन प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्होंने मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं से व्यवसाय के संबंध में चर्चा करते हुए मुर्गीपालन गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।
जिले के जैतहरी विकासखण्ड के सुदूरवर्ती ग्राम भेलमा,खुरसा पहुंचकर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मुर्गीपालन गतिविधि का अवलोकन किया।भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम.मिश्रा सहित सर्व संबंधित अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्राम भेलमा, खुरसा, बैहार सहित अन्य समीपी गांवों में मुर्गी पालन के लिए निर्मित कराए जा रहे अधूरे शेड निर्माण कार्य को पूर्ण कर आदिवासी महिलाओं को स्वावलम्बन प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्होंने मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं से व्यवसाय के संबंध में चर्चा करते हुए मुर्गीपालन गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।
0 Comments