Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सहभागिता हेतु घर-घर दस्तक दे दिया जा रहा पीले चावल से आमंत्रण,कंट्रोल रूम स्थापित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) 9 अगस्त को अनूपपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयोजित कार्यक्रम रोड शो,लाडली बहना सम्मेलन मे जन सहभागिता के लिए मैदानी अमले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर दस्तक दे पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है।

जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियों 
के साथ अधिकारियों ने की बैठक


जिला मुख्यालय अनूपपुर में आगामी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रख कार्यक्रम मे जनसमूह की बड़ी संख्या में उपस्थिति के तारतम्य में जनपद स्तर पर अनुविभागीय दंडाधिकारीयों तथा खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक कर जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई।

वाहनों की मॉनिटरिंग हेतु जिला 
पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 09 अगस्त 2023 को अनूपपुर के एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मे आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में जिले के हितग्राहियों को सम्मिलित होने हेतु बस के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर, जैतहरी,कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ द्वारा बस प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
     जनपदवार बसों की 08 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत में उपलब्धता व 09 अगस्त 2023 को प्रातः 08.00 बजे तक अनूपपुर कार्यक्रम के लिए संबंधित स्थान से बस रवानगी एवं कार्यक्रम समापन के पश्चात सहभागियों के वापसी कार्य की मॉनिटरिंग हेतु कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।जिसमें जिला पंचायत के अधिकारी,कर्मचारियों की जनपदवार वाहनों की मॉनिटरिंग हेतु ड्यूटी लगाई गई है। 
               इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने संबंधितो को निर्देशित किया  है कि बस प्राप्ति,बस रवानगी एवं कार्यक्रम समापन के पश्चात वापसी की सतत् रिपोर्टिग किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments