Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के 61 जलाशयों के नहरों के सुधार व सफाई कार्य होने से 10 हजार 188 हेक्टेयर होगा सिंचाई का रकबा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिजरी में जलाशय योजना का लाभ किसानों को प्रदान करने के उद्देश्‍य से राज्य शासन की मंशानुसार जिला प्रशासन की पहल पर जल संसाधन विभाग द्वारा गिजरी जलाशय योजना के नहर का सुधार व सफाई कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी स्कीम के तहत कराकर सिंचाई के लिए जल प्रदायगी सुनिश्चित की गई है। 
   नहरों में जमी शील्ड,मिट्टी को हटाने के साथ ही नहरों के तटों को भी सुव्यवस्थित किया गया है।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा जिले के कृषि रकबे को बढ़ाने की दिशा में लगातार मैदानी भ्रमण व विभागीय बैठक द्वारा विकास कार्यों को निरन्तर गति देनेे के परिणामस्वरूप किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है।जिले के 61 जलाषयों के नहर सुधार एवं सफाई कार्य होने से अब जलाशय के सिंचाई का रकबा 10 हजार 188 हेक्टेयर हो गया है।पिछले वर्ष तक सिंचाई का यह रकबा 7047 हेक्टेयर था।सिंचाई के रकबे वृद्धि होने से किसानों को खरीफ एवं रबी की फसलों के लिए खेत तक जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।नहरों के मरम्मत व साफ-सफाई से जलाशय से पूरे वेग से पानी नहर के अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। जिससे बड़ी संख्या में कृषक लाभान्वित हो रहे हैं

Post a Comment

0 Comments