(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 114 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए।जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा,अपर कलेक्टर सी.पी.पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।
जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम बहपुर निवासी लवलेश प्रसाद महरा ने शैलेन्द्र जायसवाल द्वारा मोटर साईकल की किश्त की राशि लेकर श्रीराम फाइनेंस कंपनी में जमा न किए जाने,जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा के निवासी मुकेश कुमार दुबे ने मजदूरी भुगतान के संबंध में,वार्ड क्र. 18 न्यू पीली दफाई मेन रोड जमुना भालूमाड़ा के बलवंत सिंह ने निजी स्वामित्व की भूमि में नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किए जाने,तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के उदयपाल पटेल ने गौशाला निर्माण हेतु राशि दिलाए जाने,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा की सरपंच राजकुमारी ने ग्राम पंचायत बोदा की रोजगार सहायक द्वारा वित्तीय अनियमितताएं किए जाने,वार्ड नं. 12 रेलवे कालोनी चेतना नगर अनूपपुर की दीपू सिंह परिहार ने पट्टे की जमीन पर बोर होने पर आर.पी.एफ. द्वारा रोक लगाए जाने,ग्राम पंचायत मेड़ियारास के वार्ड नं. 07 के ग्रामीणों ने बन्द रास्ता खुलवाए जाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम बहपुर निवासी लवलेश प्रसाद महरा ने शैलेन्द्र जायसवाल द्वारा मोटर साईकल की किश्त की राशि लेकर श्रीराम फाइनेंस कंपनी में जमा न किए जाने,जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा के निवासी मुकेश कुमार दुबे ने मजदूरी भुगतान के संबंध में,वार्ड क्र. 18 न्यू पीली दफाई मेन रोड जमुना भालूमाड़ा के बलवंत सिंह ने निजी स्वामित्व की भूमि में नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किए जाने,तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के उदयपाल पटेल ने गौशाला निर्माण हेतु राशि दिलाए जाने,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा की सरपंच राजकुमारी ने ग्राम पंचायत बोदा की रोजगार सहायक द्वारा वित्तीय अनियमितताएं किए जाने,वार्ड नं. 12 रेलवे कालोनी चेतना नगर अनूपपुर की दीपू सिंह परिहार ने पट्टे की जमीन पर बोर होने पर आर.पी.एफ. द्वारा रोक लगाए जाने,ग्राम पंचायत मेड़ियारास के वार्ड नं. 07 के ग्रामीणों ने बन्द रास्ता खुलवाए जाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
0 Comments