Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्रामीण विकास के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा निर्माण कार्यों के अद्यतन फोटोग्राफ नही होने पर जताई नाराजगी

 


अनूपपुर (ब्यूरो) कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 86 आंगनबाड़ी केन्द्रों के मरम्मत कार्य, सुदूर सड़क प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा मुर्गी शेड के कार्यों के प्रगति के संबंध में समीक्षा की।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित जिला एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी उपस्थित थे। 
       बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के मरम्मत कार्य के अद्यतन फोटोग्राफ उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने समीक्षा बैठक में अनिवार्यतः अद्यतन फोटोग्राफ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
                  उन्होंने कहा कि बैठक में जिन निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा की जाए उनके पुराने तथा अद्यतन फोटोग्राफ पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन में उपलब्ध रहें।जिससे प्रभावी समीक्षा की जा सके। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी लक्षित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कार्यों की मानीटरिंग मैकेनिज्म को मजबूत करने के निर्देश दिए।सुदूर सड़क के अधूरे निर्माण कार्य को मौसम के खुले रहने पर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रगति परिलक्षित नही होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के निर्माण कार्य में न्यूनतम प्रदर्षन करने वाले जनपद एवं ग्राम स्तरीय अमले के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments