Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा निर्वाचन तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्‍यक बैठक की। 
               बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय तथा जिले के चारों अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में 2 अगस्त से प्रारंभ होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। 
       कलेक्टर ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र युवाओं को प्रेरित कर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान महिला मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, ट्रांसजेंडर मतदाता के नाम यदि छूट गए हैं तो विशेष अभियान चलाकर उनका नाम जोड़ा जाए। 
     उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जनजागरूकता कर लोगों को प्रेरित करने निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान बूथ लेवल ऑफीसर्स (बीएलओ) अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित रहें। यह सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुनिश्चित करें।बैठक में इपिक,शेडो एरिया,चुनाव कार्ययोजना,वल्नरेबल एरिया, क्रिटीकल बूथ के संबंध में चर्चा की गई।कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य को दिए गए समय-सीमा में ही पूरा करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments