(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) वन परीक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट अंतर्गत बचहाटोला मे मंगलवार की दोपहर छत्तीसगढ़ राज्य से आए पांच हाथियों के समूह को देखने गए 55 वर्षीय जनार्दन सिंह पर एक हाथी ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई।जिसे हाथियों के दल के देर रात निकलने पर मृतक के शव को स्थल से निकालकर जैतहरी अस्पताल में पी.एम एवं अन्य कार्यवाही की गई।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की दोपहर वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा द्वारा परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं परिक्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह मार्को जो मृतक के रिश्तेदार हैं की उपस्थिति में मृतक की पत्नी सियाबाई सिंह को 5 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता राशि नगद के रूप में प्रदाय की गई।शेष राशि का भुगतान जनहानि प्रकरण की शीघ्र स्वीकृत पर पत्नी के खाते में प्रदाय किया जावेगा।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की दोपहर वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा द्वारा परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं परिक्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह मार्को जो मृतक के रिश्तेदार हैं की उपस्थिति में मृतक की पत्नी सियाबाई सिंह को 5 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता राशि नगद के रूप में प्रदाय की गई।शेष राशि का भुगतान जनहानि प्रकरण की शीघ्र स्वीकृत पर पत्नी के खाते में प्रदाय किया जावेगा।
0 Comments