(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के ग्रामों में आयोजित की गई ग्राम सभाओं में सभी ग्रामवासियो ने प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब परिवारों के हित में प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में व्याप्त सिकल सेल एनेमिया जैसी गंभीर बीमारी के निर्मूलन हेतु राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 आरंभ किए जाने के लिए हृदय से आभार ज्ञापित किया गया।ग्राम सभा में पारित धन्यवाद प्रस्ताव में कहा गया है कि हमारे गाँव के कई परिवारों ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेते हुए सभी बीमारियों का निःशुल्क उपचार कराया है।हमारे मन में विश्वास है कि दुर्भाग्यवश कभी कोई बीमारी हो भी गई तो हमारे पास आयुष्मान भारत का सुरक्षा कवच है।यह ग्राम सभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है।
ग्राम सभा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का भी धन्यवाद् ज्ञापित करती है।जिनके द्वारा इस योजना में कई अन्य कमजोर वर्गों को जोड़कर प्रदेश में योजना का प्रभावशाली क्रियान्वयन किया है।
ग्राम सभा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का भी धन्यवाद् ज्ञापित करती है।जिनके द्वारा इस योजना में कई अन्य कमजोर वर्गों को जोड़कर प्रदेश में योजना का प्रभावशाली क्रियान्वयन किया है।
0 Comments