Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एनएफआईआर के राष्ट्रीय कार्यसमिति में उठी पुरजोर मांग,ओल्ड पेंशन करों बहाल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) न्यू पेंशन स्कीम,भारत छोड़ो आंदोलन एनएफआईआर के नेतृत्व में निरंतर जारी है। 23 मार्च 2023 अमृतसर में एक लाख कर्मचारियों की महारैली से न्यू पेंशन स्कीम भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई।
           जिसकी अगली कड़ी में लखनऊ में एनएफआईआर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पहले लखनऊ शहर में न्यू पेंशन स्कीम हटाओ,ओल्ड पेंशन बहाल करों की महारैली 06 जुलाई को निकाली गई।वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम प्रस्ताव लेकर आई तभी से एनएफआईआर इंटक पुरजोर विरोध कर रही हैं।
                     उक्त उद्गार एनएफआईआर महामंत्री डाक्टर एम.राघवैया ने लखनऊ रैली को संबोधित करते हुए कहीं।
       जोनल संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर लक्ष्मण राव ने बताया 06 व 07 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह आरडीएसओ लखनऊ सभागार में एनएफआईआर नई दिल्ली की 237 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
एनएफआईआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि एनएफआईआर के महामंत्री डाक्टर एम.राघवैया के उपस्थित में सम्पन्न हुई।
       लखनऊ बैठक के बाद रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के जोनल अध्यक्ष एनएफआईआर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी,राष्ट्रीय सदस्य एनएफआईआर एवं मंडल समन्वयक मजदूर कांग्रेस बिलासपुर बी.कृष्ण कुमार , जोनल कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन का 08 जुलाई को नर्मदा एक्सप्रेस से लखनऊ से वापसी पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर,उमरिया,शहडोल,पेन्ड्रारोड़ स्टेशन में रेल कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया।स्वागत करने वाले शाखा सचिव उमरिया जावेद खान,शहडोल बालकृष्ण बंगारी,अनूपपुर रामदास राठौर,पेन्ड्रारोड़ मकसूद आलम व एन.हेमंत कुमार प्रमुख थे

Post a Comment

0 Comments