अनूपपुर (ब्यूरो) पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अति महत्वपूर्ण पत्र लिखते हुए उनका ध्यान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन अंतर्गत आकर्षित किया है।जिसमें उन्होंने लेख किया है कि
कोरोना काल के पूर्व यात्री ट्रेनों के जैतहरी एवं चंदिया रोड में कई ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत थे जिसे तत्काल जनहित में बहाल कराया जाए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के मध्य जैतहरी एवं चंदिया रोड महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।जैतहरी में विकासखण्ड, तहसील,कृषि उपज मंडी,नगर पालिका,राजस्व अनुविभाग सहित 2480 मेगावाट हिन्दुस्तान एम.बी.पावर प्रोजेक्ट का मुख्यालय है।इसी तरह चंदिया रोड़ 80 ग्रामों का मुख्यालय, तहसील,नगर पालिका एवं औद्योगिक नगरी है।देश में कोरोना काल के कारण समस्त यात्री ट्रेने बंद कर दी गई थी। उसके बाद स्पेशल ट्रेन के नाम से यात्री ट्रेन संचालित किया गया।अब जबकि समूचे देश में कोरोना से मुक्ति है जनजीवन सामान्य हैं,ऐसी स्थिति में जिन यात्री ट्रेनों का स्टापेज वर्षो से जैतहरी एवं चंदिया में हो रहा है किन्तु वर्तमान में रेलवे की स्वेच्छाचारिता के कारण स्टापेज बंद कर यात्रियों का मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जा रहा है।जिस समय बिलासपुर जोन में स्पेशल ट्रेन संचालन के समय महत्वपूर्ण स्टेशनों में स्टापेज बंद किया गया,उस दौरान जबलपुर रेलवे जोन के अधीनस्थ कटनी के आगे निवार,संसारपुर एवं स्लीमनाबाद जैसे अत्यंत छोटे स्टेशन जहां रेलवे को बहुत कम राजस्व प्राप्त होता है,ऐसे स्टेशनों में भी बिलासपुर- इंदौर एवं इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस)18234 एवं 18233 ट्रेन का स्टापेज जारी था।
बिलासपुर रेलवे जोन कोयला परिवहन से सर्वाधिक राजस्व अर्जित कर देश में अग्रणी भूमिका में है।बिलासपुर जोन में शहडोल,सरगुजा,जांजगीर,बिलासपुर जैसे संसदीय क्षेत्र से ही सर्वाधिक कोयला उत्पादन एवं कोयला परिवहन किया जाता है।रेलवे समूचे देश में बिलासपुर जोन से सर्वाधिक राजस्व अर्जित कर जन सामान्य यात्रियों के लिए अभिशाप बन गया है।
उन्होंने कहा कि अत्यंत खेद है कि बिलासपुर जोन विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की छवि खराब करने के लिए कोरोना के पूर्व स्वीकृत स्टापेज अनेक स्टेशनों में बंद कर जनता को उद्वेलित एवं भारत सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि 2023 विधानसभा म.प्र. एवं 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बिलासपुर रेलवे जोन की बड़ी साजिश है।
वर्तमान समय में यदि पूर्व के स्वीकृत स्टापेज में कुछ स्टेशनों में स्टापेज बंद करना है ऐसी स्थिति में भी आंख मूंदकर तानाशाही रवैया अपनाते हुए निर्णय लिया जाना घोर जन विरोधी कदम है।यह विडंबना है कि रेलवे जोन हर निर्णय को रेलवे बोर्ड के अधीनस्थ बताकर असत्य जानकारी जनप्रतिनिधियों को देती है।जबकि सत्य तथ्य यह है कि रेलवे डिवीजन एवं रेलवे जोन के प्रस्ताव अनुसार ही रेलवे बोर्ड अनुमोदित करता हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रेलवे अन्य ट्रेनों के स्टापेज देने के बजाए वर्षों के स्वीकृत स्टापेज बंद कर जन भावना के साथ खिलावड कर रही है,जो प्रजातंत्र में अत्यंत घातक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि कटनी-बिलासपुर के मध्य अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जैतहरी एवं चंदिया रोड में पूर्व के स्वीकृत समस्त ट्रेनों का पूर्ववत स्टापेज (ठहराव ) का आदेश प्रसारित कराने का कष्ट करे।
कोरोना काल के पूर्व यात्री ट्रेनों के जैतहरी एवं चंदिया रोड में कई ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत थे जिसे तत्काल जनहित में बहाल कराया जाए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के मध्य जैतहरी एवं चंदिया रोड महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।जैतहरी में विकासखण्ड, तहसील,कृषि उपज मंडी,नगर पालिका,राजस्व अनुविभाग सहित 2480 मेगावाट हिन्दुस्तान एम.बी.पावर प्रोजेक्ट का मुख्यालय है।इसी तरह चंदिया रोड़ 80 ग्रामों का मुख्यालय, तहसील,नगर पालिका एवं औद्योगिक नगरी है।देश में कोरोना काल के कारण समस्त यात्री ट्रेने बंद कर दी गई थी। उसके बाद स्पेशल ट्रेन के नाम से यात्री ट्रेन संचालित किया गया।अब जबकि समूचे देश में कोरोना से मुक्ति है जनजीवन सामान्य हैं,ऐसी स्थिति में जिन यात्री ट्रेनों का स्टापेज वर्षो से जैतहरी एवं चंदिया में हो रहा है किन्तु वर्तमान में रेलवे की स्वेच्छाचारिता के कारण स्टापेज बंद कर यात्रियों का मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जा रहा है।जिस समय बिलासपुर जोन में स्पेशल ट्रेन संचालन के समय महत्वपूर्ण स्टेशनों में स्टापेज बंद किया गया,उस दौरान जबलपुर रेलवे जोन के अधीनस्थ कटनी के आगे निवार,संसारपुर एवं स्लीमनाबाद जैसे अत्यंत छोटे स्टेशन जहां रेलवे को बहुत कम राजस्व प्राप्त होता है,ऐसे स्टेशनों में भी बिलासपुर- इंदौर एवं इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस)18234 एवं 18233 ट्रेन का स्टापेज जारी था।
बिलासपुर रेलवे जोन कोयला परिवहन से सर्वाधिक राजस्व अर्जित कर देश में अग्रणी भूमिका में है।बिलासपुर जोन में शहडोल,सरगुजा,जांजगीर,बिलासपुर जैसे संसदीय क्षेत्र से ही सर्वाधिक कोयला उत्पादन एवं कोयला परिवहन किया जाता है।रेलवे समूचे देश में बिलासपुर जोन से सर्वाधिक राजस्व अर्जित कर जन सामान्य यात्रियों के लिए अभिशाप बन गया है।
उन्होंने कहा कि अत्यंत खेद है कि बिलासपुर जोन विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की छवि खराब करने के लिए कोरोना के पूर्व स्वीकृत स्टापेज अनेक स्टेशनों में बंद कर जनता को उद्वेलित एवं भारत सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रही है।ऐसा प्रतीत होता है कि 2023 विधानसभा म.प्र. एवं 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बिलासपुर रेलवे जोन की बड़ी साजिश है।
वर्तमान समय में यदि पूर्व के स्वीकृत स्टापेज में कुछ स्टेशनों में स्टापेज बंद करना है ऐसी स्थिति में भी आंख मूंदकर तानाशाही रवैया अपनाते हुए निर्णय लिया जाना घोर जन विरोधी कदम है।यह विडंबना है कि रेलवे जोन हर निर्णय को रेलवे बोर्ड के अधीनस्थ बताकर असत्य जानकारी जनप्रतिनिधियों को देती है।जबकि सत्य तथ्य यह है कि रेलवे डिवीजन एवं रेलवे जोन के प्रस्ताव अनुसार ही रेलवे बोर्ड अनुमोदित करता हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रेलवे अन्य ट्रेनों के स्टापेज देने के बजाए वर्षों के स्वीकृत स्टापेज बंद कर जन भावना के साथ खिलावड कर रही है,जो प्रजातंत्र में अत्यंत घातक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि कटनी-बिलासपुर के मध्य अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जैतहरी एवं चंदिया रोड में पूर्व के स्वीकृत समस्त ट्रेनों का पूर्ववत स्टापेज (ठहराव ) का आदेश प्रसारित कराने का कष्ट करे।
0 Comments