Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पांच हाथियों के समूह ने कच्चे घरों को बनाया निशाना तोड़फोड़ कर रखें अनाज को खाया एमबी प्लांटेशन पहुंचे

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पांच हाथियों का समूह बुधवार को क्योटार बीट के कक्ष क्र.आर.एफ. 342 पटौरा के जंगल मे पूरे दिन ठहरने आराम करने बाद देर शाम जंगल से निकलकर क्योटार के कुदराटोला गांव से बाहर बने मंगल पिता भरोसा केवट के कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर में रखे अनाज को खाने के बाद बधिया तालाब में नहाने के समय ही देर रात अचानक तेज आंधी-पानी,तूफान, आकाशीय बिजली के तड़क-भड़क के कारण ग्रामीणों की भीड़ कम होने पर हाथियों का समूह छिप गया।जिनके निरंतर खोजबीन के बाद भी जानकारी नहीं मिल पाई।
        इस बीच अचानक 12.30 बजे रात हाथियों का समूह क्योटार गांव के कुदराटोला में देवशरण पिता सरमन राठौर के कच्चे मकान को तोड़ते हुए घर के अंदर रखें अनाज को अपना आहार बनाया तथा पास में ही लल्लू कोल की बाड़ी में लगे केला को खाते हुए पास में ही चांदपुर गांव के एक टोले में दो घरों में घुसने का प्रयास किया।देर रात तक हाथियों की चहलकदमी मची रही।इस दौरान मंगल केवट जो गांव से दूर जंगल के बीच अपना घर बनाया है उसके 
घर में अचानक हाथियों के आ जाने पर वह परिवार सहित भागकर दूसरे मोहल्ले में पहुंचकर अपनी जान बचाई।
              जबकि देवशरण राठौर के घर के पास मोहल्ले में पहुंचने पर रात होने से कच्चे मकानों में सो रहे ग्रामीण जन भी हाथियों की आहट पाते ही कुत्तों के भौंकने पर समझदारी दिखाते हुए घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले गए। गुरुवार की सुबह हाथियों का समूह मुर्राटोला गांव के पोखरी तालाब के पास से मेन रोड पार करते हुए मोजर बेयर प्लांट में बनाई गई सीमेंट प्लेट की बाउंड्री को तोड़ते हुए परिसर में लगे बबूल एवं अन्य प्लांटेशन में घुसकर आराम कर रहे थे।
         बुधवार को पूरे दिन एवं रात में वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,परीक्षेत्र सहायको,वनरक्षकों,सुरक्षा श्रमिकों के एवं जैतहरी थाना का पुलिस स्टाफ,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पटवारी एवं जागरूक ग्रामीण जनों के साथ सतत निगरानी बनाए हुए रहे।किंतु हाथियों के समूह को देखने की लालसा से ग्रामीणों की भीड़ अधिक मात्रा में एकत्रित हो जाने पर पुलिस एवं वन विभाग को नियंत्रण करने में समय-समय पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।हाथियों के समूह से दूर रहने के लिए समय-समय पर मुनादी एवं अन्य माध्यमों से आमजन को सलाह दी जा रही है।हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीणों के घरों एवं बाड़ियों में किए जा रहे नुकसान पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग जैतहरी का अमला सर्वेक्षण कर नुकसानी पंचनामा तैयार कर मुआवजा भुगतान हेतु प्रकरण तैयार करने में जुटा हुआ है।
       गुरुवार को हाथियों का समूह मोजर बेयर परिसर के प्लांटेशन में आराम करने बाद देर शाम किस दिशा में विचरण करेगा की संभावना को देखते हुए आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों को वन,पुलिस एवं पंचायत के द्वारा मुनादी के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments