Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ताहिक जनसुनवाई में 86 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन,जिपं.सीईओ सहित अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 86 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए।
                        जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित की।उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।जनसुनवाई में मौके पर ही कार्यवाही होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।              
                     जनसुनवाई में ग्राम देवरी पोस्ट लमसरई की सहमतिया बाई नेताम ने पति के सर्विस बुक में नाम दर्ज कराने,ग्राम धनगवां (पूर्वी) तहसील जैतहरी के आशुतोष सिंह राठौर ने ड्राईविंग लाईसेंस बनाए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहीबेलहा के उप सरपंच तथा पंचों ने ग्राम पंचायत सोहीबेेलहा में रोजगार सहायक एवं सचिव के मनमानी कार्य एवं भ्रष्टाचार की जांच कराने, ग्राम बरबसपुर तहसील अनूपपुर के रामसहाय कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत माध्यमिक शाला मझौली की मध्यान्ह भोजन सहायिका मीरा बाई ने मानदेय दिलाए जाने, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम चंगेरी की आसमा प्रधान ने आंगनबाड़ी केन्द्र चंगेरी में आंगनबाड़ी सहायिका के चयन सूची में आपत्ति के संबंध में, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया की पूर्व सरपंच मंगली बैगा ने सरपंच कार्यकाल का मानदेय दिलाए जाने, ग्राम पंचायत पिपरिया के ही दयाशंकर पटेल ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटनाकला में बेचे गए गेहूं की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

Post a Comment

0 Comments