Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह 3 दिवसीय दौरा कार्य.घोषित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के ऊर्जावान विधायक बिसाहूलाल सिंह का 18 जुलाई से 20 जुलाई तक का तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 
         घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज 18 जुलाई 2023 को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह 11 बजे ग्राम परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 12 बजे अनूपपुर आगमन एवं जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।दोपहर 1.45 बजे जिला चिकित्सालय अनूपपुर से सर्किट हाउस अनूपपुर के लिए प्रस्थान 2 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस आगमन एवं पानी के टेंकरो का वितरण करेंगे। दोपहर 3 से 4 बजे तक आरक्षित।शाम 4 से 5 बजे तक स्थानीय भाजपा पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ताओं भेंट,चर्चा के पश्चात शाम 5 बजे सर्किट हाउस से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे।शाम 6 बजे ग्राम परासी आगमन एवं रात्रि विश्राम।19 जुलाई 2023 को 11 बजे ग्राम परासी से प्रस्थान 12 बजे बाबाकुटी सोन पुल (मेडियारास की ओर) आगमन एवं सोन नदी में रूपये 541.02 लाख की लागत से निर्मित नवीन पुल का लोकापर्ण करेंगे।दोपहर 1.30 बजे बाबाकुटी (मेडियारास) से ग्राम हरी के लिए प्रस्थान दोपहर 2 बजे ग्राम हरी आगमन, हरी के समीप तिपान नदी में रूपये 442.15 लाख की लागत से स्वीकृत पुल का भूमि पूजन करेंगे।शाम 4  बजे ग्राम हरी से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे।शाम 5  बजे ग्राम परासी आगमन एवं रात्रि विश्राम।20 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे ग्राम परासी से सीतापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।दोपहर 12 बजे सीतापुर आगमन एवं सीतापुर में उद्वहन सिंचाई परियोजना कॉम्पलेक्स रूपये 258.08 लाख की लागत से स्वीकृत कॉम्पलेक्स का भूमि पूजन करेंगे।दोपहर 2  बजे सीतापुर से ग्राम क्योंटार के लिए प्रस्थान करेंगे।दोपहर 2.30 बजे ग्राम क्योंटार आगमन एवं क्योंटार उद्वहन सिंचाई योजना लागत 49.80 लाख (विधायक निधि स्वीकृत) का लोकापर्ण करेंगे।शाम 4 बजे ग्राम क्योंटार से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान शाम 5 बज ग्राम परासी आगमन एवं रात्रि विश्राम।शेष कार्यक्रम बाद में प्रसारित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments