Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले में भी विकास पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित,14 अगस्त तक होगा विकास पर्व का आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है।विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलों में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।
           विकास पर्व के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग एवं सड़क निर्माण के कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।अमृत 2.0 अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं के तहत कार्य होंगे इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा व जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे।विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का सम्मेलन भी विकास पर्व में होगा।
       जिलों में होने वाले विकास पर्व के आयोजनों में गरीब कल्याण अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना, दीनदयाल रसोई योजना,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना संबल योजना के विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।विकास पर्व में किसान कल्याण अंतर्गत  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के कार्यक्रम का आयोजन होगा।मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण,युवा कल्याण रोजगार एवं स्वरोजगार कमजोर वर्ग कल्याण शिक्षा स्वास्थ्य और सुशासन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में  भी शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments