Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम कोहकापूर्व को मॉडल बनाने कलेक्टर ने किया निरीक्षण ट्रेनिंग सेन्टर के रूप में विकसित करने निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया गया।भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया तथा सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
            कलेक्टर ने कोहकापूर्व में बनाए जा रहे बैराज एवं चेकडेम का निरीक्षण करते हुए 15 जून तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पानी का लाभ देने के लिए किसानों को ग्रामीण आजीविका आधारित योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने ग्राम कोहकापूर्व स्थित कोदो प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करते हुए कोदो के प्रोसेसिंग की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा उत्पाद के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोहकापूर्व ग्राम को जिले के मॉडल की तरह विकसित करें तथा यहां की जी रही गतिविधियों के ट्रेनिंग सेन्टर के रूप में विकास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोहकापूर्व स्थित ग्रामीण खेल स्टेडियम का भी भ्रमण किया तथा यहां उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करते हुए खेल गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। 
            कलेक्टर ने लखौरा बालक छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास में उपस्थित बच्चों से पढ़ाई के संबंध में तथा भोजन,पेयजल व शिक्षक की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने छात्रावास की व्यवस्था सुचारू पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उत्कृष्ट विद्यालय में नव निर्माणाधीन 10 अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने लखौरा खेल मैदान में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण संबंधी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने ग्राम बीजापुरी में खेल मैदान में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण संबंधी जानकारी प्राप्त की।

Post a Comment

0 Comments