Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मोदी जी का आगमन उम्मीदों पर टिकी निगाह वाराणसी से नागपुर या सिंगरौली से नागपुर वाया कटनी, शहडोल, अनूपपुर ट्रेन चलाई जाए - अनिल कुमार गुप्ता

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 27 जून को शहडोल संसदीय क्षेत्र का दौरा अति महत्वपूर्ण है।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने नागपुर ट्रेन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव के तहत वाराणसी से नागपुर नियमित ट्रेन वाया प्रयागराज, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर होकर चलाई जाए या सिंगरौली से नागपुर वाया कटनी, शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर होकर नियमित ट्रेन चलाना अति आवश्यक है।
                 वर्तमान समय में लगभग 1 दशक से अधिक समय से नागपुर के लिए सीधे यात्री ट्रेन चलाने की मांग जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही है।किंतु रेल प्रशासन ने आज दिनांक तक अति महत्वपूर्ण मांगो पर कोई कार्यवाही ना होना चिंताजनक है।भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता ने पूर्व में वाराणसी से नागपुर या सिंगरौली से नागपुर ट्रेन संचालन की मांग रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड से तत्कालीन सांसद ज्ञान सिंह जी के माध्यम से एवं स्वयं कर चुके हैं।
         शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए यह स्वर्णिम अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री शहडोल संसदीय क्षेत्र की धरती पर स्वयं उपस्थित रहेंगे।ऐसे समय में वर्षों से लंबित नागपुर यात्री ट्रेन का संचालन कराया जाना जनता की भावना का सम्मान होगा।वर्तमान समय में सिंगरौली से सीधे शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है।इसी तरह वाराणसी से नागपुर के लिए ट्रेन वाया कटनी, शहडोल, अनूपपुर चलाने से शहडोल संसदीय क्षेत्र के साथ ही छत्तीसगढ़ अंचल के यात्रियों को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी एवं प्रयागराज की यात्रा के साथ ही चिकित्सा सुविधा हेतु नागपुर के लिए डायरेक्ट सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments