(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के संदर्भ में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फार्म क्रमांक 6, 7 एवं 8 की विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा ईपी रेसियो व जेण्डर रेसियो के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य तथा मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट 2 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर किए गए सर्वे के प्रपत्रों की जानकारी की पोर्टल पर इन्ट्री तथा सत्यापन आदि का कार्य समय पर सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य तथा मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट 2 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर किए गए सर्वे के प्रपत्रों की जानकारी की पोर्टल पर इन्ट्री तथा सत्यापन आदि का कार्य समय पर सुनिश्चित किया जाए।
0 Comments