Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एसईसीआर मजदूर कांग्रेस ने अर्बन बैंक महा घोटाले के खिलाफ रैली,धरना,प्रदर्शन का किया जंगी आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे अर्बन बैक के वर्तमान संचालकों के मनमानी फैसलों से रेल कर्मचारियों शेयर धारकों के 2014 से 2022 तक के लाभांश चक्रवर्ती ब्याज सहित देने,शेयर धारकों के बैंक हिसाब किताब आन लाइन करने,अर्बन बैक के शेयर धारकों को बिना फ्राम भरे सारे लाभांश सीधे दिए जाने,अर्बन बैक में लगभग 100 करोड़ के घोटालों की जांच की मांग को लेकर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के द्वारा अर्बन बैक बिलासपुर एवं शहडोल के सामने विशाल रैली धरना प्रदर्शन 21 जून 2023 को किया गया।
            
           रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर सचिव रामदास राठौर ने बताया कि दिनांक 21 जून को शहडोल रेलवे अर्बन बैक कार्यालय के सामने रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार के निर्देश पर संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में कोयलांचल क्षेत्र के शाखाओं शहडोल,अनूपपुर,उमरिया, करंजी शाखाओं के पदाधिकारी के द्वारा अर्बन बैक महाघोटाले के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
                 इस धरना प्रदर्शन में शाखा सचिव गण जावेद खान उमरिया,बालकृष्ण बंगारी शहडोल,रामदास राठौर अनूपपुर,पप्पू सिंह करंजी अपने शाखा पदाधिकारी सहित शामिल हुए।
              रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने मांग की है कि बैंक के शेयर धारकों को रजिस्टर मोबाइल नंबर प्रति वर्ष की (2014 से) लाभांश का ब्यौरा साझा करें,समस्त बैंक शेयर धारकों को अपडेट पास बुक तुरंत प्रदान करें,बैंक के शेयर धारकों को लेखा जोखा मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराएं,अर्बन बैक मुख्यालय बिलासपुर सहित क्षेत्रीय मुख्यालय अलग अलग किया जाए,अर्बन बैक में भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन कर शेयर धारकों के बच्चों को नौकरी दिया जाए,अर्बन बैक डेलीगेट का तत्काल चुनाव कराया जाएं,2014 के बाद सेवानिवृत्त रेल शेयर धारकों के लाभांश का विवरण विभागीय सूचना पटल पर सार्वजनिक किया जाएं।

Post a Comment

0 Comments