Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का जैतहरी मे आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी के ऑडिटोरियम हाल में नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार 24 जून 2023 को आयोजित किया गया।
                          प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में अखिल भारतीय स्थानीय शासन संस्थान भोपाल से आए प्रशिक्षक सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर एम.एल.कौरव एवं सेवानिवृत्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी. डी.तिवारी प्रशिक्षक के रूप उपस्थित रहे।
       प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अनूपपुर, नगर परिषद अमरकंटक,जैतहरी एवं बरगवां (अमलाई) के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
                    प्रशिक्षण में नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नगरीयनिकायों कीसंरचना,शक्तियां, परिषद की समस्या,पीआईसी के अधिकार,नगर परिषद व नगर पालिकाओं के पदाधिकारियों की शक्तियां,पार्षदों के संबंधित समस्त महत्वपूर्ण प्रावधान तथा नगर पालिका, नगर परिषद के राजस्व के स्रोत एवं बजट तैयार करना भंडार एवं प्रबंधन तथा राष्ट्रीय सुधार कार्यक्रम,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणाएं,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के विभिन्न विषयों पर पूछे गए प्रश्नों का शंका समाधान भी प्रशिक्षकों द्वारा किया गया।
          यह प्रशिक्षण नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के सौजन्य से तथा कार्यालय कलेक्टर जिला शहरी विकास अभिकरणअनूपपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments