(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की बैठक कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई।बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को,विधायक कोतमा सुनील सराफ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह,वन मण्डलाधिकारी सुशील प्रजापति,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह,नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह,नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ,नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष शहबिन पनिका, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया,नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता,नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के उपाध्यक्ष डॉ.राज तिवारी,नगर परिषद डोला की अध्यक्ष रीनू कोल,नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर) के अध्यक्ष यशवंत सिंह,जिला खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य सहित विभिन्न निर्माण एवं विकास विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान की वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 हेतु 60.25 करोड़ की राशि उपलब्ध है।जिसके विरूद्ध डेढ़ गुना से भी ज्यादा के कार्यों के प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किए जाने हेतु वार्षिक कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत वार्षिक प्राप्ति की राशि दो भागों में संधारित किए जाने के निर्देश हैं, जिसके अनुसार जिले के विकास कार्यों तथा जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में राशि उपयोग की जा सकती है।डीएमएफ के तहत उच्च प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 60 प्रतिशत राशि तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 40 प्रतिशत राशि का निर्धारण किया गया है।वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीएमएफ अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं विभागवार 31 करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव अब तक प्रस्तुत किए गए हैं।उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन व विद्युतीकरण संबंधी प्रस्ताव व जल प्रदाय,पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य की देखभाल,शिक्षा,मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य कुपोषण,वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण,कौशल विकास,स्वच्छता के चिन्हित कार्य,अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत भौतिक अवसंरचना,सिंचाई,ऊर्जा एवं वॉटरशेड विकास तथा खनन क्षेत्र में पर्यावरण की गुणवत्ता में अभिवृद्धि के कार्य लिए जा सकते हैं।कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान कार्य स्वीकृति के नियम पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल के निर्धारित मानकों की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले का क्षेत्रफल 3701.00 वर्ग किलोमीटर है। वर्ष 2011 में की गई जनगणना के अनुसार 7 लाख 49 हजार 237 की आबादी है।उन्होंने बताया कि जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र, 4 जनपद पंचायतें तथा 10 नगरीय निकाय हैं।उन्होंने अवगत कराया कि डीएमएफ प्राप्त खनिज रियायत के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि जिले में 33 कोल माईन्स, 22 रेत खदान और 87 उत्खनित पट्टों की संख्या है।
बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने जिले के नर्मदा परिक्रमा पथ क्षेत्र के हर 5 किलोमीटर पर सामुदायिक भवन, हैण्डपंप, सोलर लाईट तथा समूह नल-जल योजना कुम्हनी, करौंदाटोला, बसही तथा तिपान जल प्रदाय परियोजना के क्रियान्वयन के साथ ही अमरकंटक में ऑडोटोरियम के निर्माण की बात रखी गई।
विधायक कोतमा सुनील सराफ ने विद्युतीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों के निर्माण की बात रखी। नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह ने मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत कार्य को पूर्ण कराने, एसईसीएल की जमीन संबंधी तथा हॉस्टल के बाउण्ड्रीवाल निर्माण की बात रखी गई। नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने एमपीएलआरसी के तहत एसईसीएल की रिक्त भूमि को वापस लेने तथा रोजगार की स्थापना के लिए थ्री आर के तहत रिसाईकल प्लांट स्थापित करने, नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ ने स्कूल की टूटी बाउण्ड्रीवाल के निर्माण तथा सोलर सिस्टम की स्थापना करने, नपा अध्यक्ष अनूपपुर अंजुलिका सिंह ने कलेक्ट्रेट मार्ग,बस्ती रोड व अटल गेट रोड के डामरीकरण कराने, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के उपाध्यक्ष डॉ.राज तिवारी ने नगर परिषद बरगवां के 8 वार्डों में एसईसीएल तथा 3 वार्डों में सोडा फैक्ट्री की भूमि होने से विकास कार्य नही करा पाने से संबंधित मुद्दा उठाते हुए विकास संबंधी कार्यों के लिए नगरीय निकाय में उपलब्ध राशि के सदुपयोग हेतु संबंधित संस्थानों से एनओसी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। बैठक में आम सहमति से स्वास्थ्य संस्थाओं के सपोर्टिंग स्टॉफ की उपलब्धता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर के साफ-सफाई हेतु सपोर्ट स्टॉफ की व्यवस्था के लिए आपसी सहमति दी गई।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के मानक अनुसार क्षेत्र की आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर दिए गए प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल करने की बात कही गई।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान की वार्षिक कार्ययोजना 2023-24 हेतु 60.25 करोड़ की राशि उपलब्ध है।जिसके विरूद्ध डेढ़ गुना से भी ज्यादा के कार्यों के प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किए जाने हेतु वार्षिक कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत वार्षिक प्राप्ति की राशि दो भागों में संधारित किए जाने के निर्देश हैं, जिसके अनुसार जिले के विकास कार्यों तथा जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों में राशि उपयोग की जा सकती है।डीएमएफ के तहत उच्च प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 60 प्रतिशत राशि तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र हेतु 40 प्रतिशत राशि का निर्धारण किया गया है।वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीएमएफ अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं विभागवार 31 करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव अब तक प्रस्तुत किए गए हैं।उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन व विद्युतीकरण संबंधी प्रस्ताव व जल प्रदाय,पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य की देखभाल,शिक्षा,मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य कुपोषण,वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण,कौशल विकास,स्वच्छता के चिन्हित कार्य,अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत भौतिक अवसंरचना,सिंचाई,ऊर्जा एवं वॉटरशेड विकास तथा खनन क्षेत्र में पर्यावरण की गुणवत्ता में अभिवृद्धि के कार्य लिए जा सकते हैं।कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान कार्य स्वीकृति के नियम पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल के निर्धारित मानकों की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले का क्षेत्रफल 3701.00 वर्ग किलोमीटर है। वर्ष 2011 में की गई जनगणना के अनुसार 7 लाख 49 हजार 237 की आबादी है।उन्होंने बताया कि जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र, 4 जनपद पंचायतें तथा 10 नगरीय निकाय हैं।उन्होंने अवगत कराया कि डीएमएफ प्राप्त खनिज रियायत के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि जिले में 33 कोल माईन्स, 22 रेत खदान और 87 उत्खनित पट्टों की संख्या है।
बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने जिले के नर्मदा परिक्रमा पथ क्षेत्र के हर 5 किलोमीटर पर सामुदायिक भवन, हैण्डपंप, सोलर लाईट तथा समूह नल-जल योजना कुम्हनी, करौंदाटोला, बसही तथा तिपान जल प्रदाय परियोजना के क्रियान्वयन के साथ ही अमरकंटक में ऑडोटोरियम के निर्माण की बात रखी गई।
विधायक कोतमा सुनील सराफ ने विद्युतीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों के निर्माण की बात रखी। नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह ने मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत कार्य को पूर्ण कराने, एसईसीएल की जमीन संबंधी तथा हॉस्टल के बाउण्ड्रीवाल निर्माण की बात रखी गई। नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने एमपीएलआरसी के तहत एसईसीएल की रिक्त भूमि को वापस लेने तथा रोजगार की स्थापना के लिए थ्री आर के तहत रिसाईकल प्लांट स्थापित करने, नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ ने स्कूल की टूटी बाउण्ड्रीवाल के निर्माण तथा सोलर सिस्टम की स्थापना करने, नपा अध्यक्ष अनूपपुर अंजुलिका सिंह ने कलेक्ट्रेट मार्ग,बस्ती रोड व अटल गेट रोड के डामरीकरण कराने, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के उपाध्यक्ष डॉ.राज तिवारी ने नगर परिषद बरगवां के 8 वार्डों में एसईसीएल तथा 3 वार्डों में सोडा फैक्ट्री की भूमि होने से विकास कार्य नही करा पाने से संबंधित मुद्दा उठाते हुए विकास संबंधी कार्यों के लिए नगरीय निकाय में उपलब्ध राशि के सदुपयोग हेतु संबंधित संस्थानों से एनओसी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। बैठक में आम सहमति से स्वास्थ्य संस्थाओं के सपोर्टिंग स्टॉफ की उपलब्धता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर के साफ-सफाई हेतु सपोर्ट स्टॉफ की व्यवस्था के लिए आपसी सहमति दी गई।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के मानक अनुसार क्षेत्र की आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर दिए गए प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल करने की बात कही गई।
0 Comments