Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनियमितता मिलने पर 6 स्टोन क्रशर तथा अवैध परिवहन में 14 वाहनों पर खनिज विभाग अनूपपुर ने की कार्यवाही 11 लाख 34 हजार 124 का अर्थदण्ड किया प्रस्तावित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन तथा अनियमितता के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह में सघन कार्यवाही की गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य ने बताया है कि विगत एक सप्ताह में छापामार कार्यवाही की जाकर तहसील अनूपपुर में स्वीकृत खनिज व्यापारी अनुज्ञप्तियों मेसर्स भवानी स्टोन क्रशर,तहसील कोतमा अंतर्गत श्रीराम स्टोन क्रशर, मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स तथा पुष्पराजगढ़ तहसील में मेसर्स राधावल्लभ स्टोन क्रशर, मेसर्स गणेश स्टोन क्रशर, मेसर्स बालाजी मिनरल्स स्टोन क्रेशरों में अनियमितता पाए जाने पर क्रशर को जब्त कर खनिज नियम के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 
                        उन्होंने बताया है कि ग्राम खांड़ा रामपुर में खनिज कोयले के अवैध परिवहन में ट्रेलर क्रमांक एमपी 65 एच 0312,खनिज मिट्टी के अवैध परिवहन में वाहन ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 0310, वाहन मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जीए 2610 व मेटाडोर क्रमांक एमपी 18 जीए 5061, खनिज पत्थर के अवैध उत्खनन में वाहन ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4005, वाहन ट्रैक्टर जॉनडियर मय ट्राली बिना नम्बर, खनिज मुरुम के अवैध उत्खनन में जेसीबी क्रमांक एमपी 65 डीए 0181, ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 65 एए 0602, ट्रैक्टर ट्रॉली चेचिस क्रमांक- 927514113343, ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 65 एए 3211, ट्रैक्‍टर ट्राली क्रमांक एमपी 65 एए 5028, खनिज रेत/गिट्टी के ओवर लोड परिवहन में वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 65जीए 2138, वाहन हाइवा क्रमांक सीजी 12 एपी 5718 एवं वाहन हाइवा क्रमांक एमपी 65 एच 0426, अवैध भण्डारण में खनिज बोल्डर को जब्त कर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही कर अर्थदण्ड राशि 11 लाख 34 हजार 124 प्रस्तावित की गई है।

Post a Comment

0 Comments