Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अब्बल आने के नपा ने लगाए सभी वार्डों में नीले-हरे डस्टबिन का सेट

 


अनूपपुर (ब्यूरो) मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा के साथ ही नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष अंजुलिका सिंह,उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं पार्षदों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर को साफ-सुथरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए एवं नगर पालिका परिषद को  स्वच्छता में अव्वल लाने का लक्ष्य केंद्रित किया है।इसके तहत नगर में साफ-सफाई कराने,
कूडा कलेक्शन की कई तरह की व्यवस्था की गई हैं।
         नगर पालिका की ओर से नगर के सभी वार्डों में मुख्य स्थानों को चिन्हित कर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए नीले,हरे डस्टबिन का सेट लगाने का कार्य प्रारंभ कराया गया है।गीले कचरा के लिए कूडेदान का रंग हरा तो सूखे कचरे के लिए नीले रंग का कूड़ादान रखा गया है।नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पालिका की एक अनूठी पहल है।अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के मकसद से योजना चलाई जा रही है।जिसमें पार्कों का निर्माण,पेयजल,सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।परंतु अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अब्बल आने के लिए हरे व नीले कूड़ेदान में कचरा फेंकना होगा।प्लास्टिक,कांच,पन्नी आदि कचरा नीले कूड़ेदान में तो भोजन,सब्जी,फल के छिलके हरे कूडेदान में डालें जाएंगे।जिससे लोगों को इनमें अंतर समझ आ सके और लोग खाने पीने की चीजों को बर्बाद न करें।
         क्योंकि खाने पीने की चीजों में प्लास्टिक,कांच आदि मिल जाता है और फिर पशु इन्हें भी खा लेते हैं।इसलिए इन वस्तुओं से बचाव जरूरी है।इस अभियान में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए नगर पालिका ने घर-घर हरे नीले रंग की डस्टबिन उपलब्ध कराई है।रसोई घर से निकलने वाला सभी तरह का गीला कचरा इसमें डाला जाएगा।सब्जियों-फल के छिलके,चाय पत्ती,खाना बनाने के दौरान जो गीला कचरा इकट्ठा होता है उसे हरे डस्टबिन में डालना है।

Post a Comment

0 Comments