Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नप.में कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों के कार्य का हुआ शुभारम्भ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्रं -11 कुडकू दफाई मे कायाकल्प अभियान के तहत कुडकू मोहल्ला से डूमरकछार की ओर छठघाट वार्ड क्रमांक 1 की ओर जाने वाली सडक का निर्माण कार्य का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया,उपाध्यक्ष सुश्री कंचना मेहता,सभापति रविसिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा के गरिमामय उपस्थिति मे कार्य का शुभारंभ हुआ। 
        उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा कायाकल्प अभियान की घोषणा 19 दिसम्बर, 2022 को की गई थी। जिस अभियान के तहत नगरीय निकायों की सड़कों का रखरखाव किया जा रहा है,इसी कडी मे नगर परिषद डूमर कछार की एक सड़क का कायाकल्प करने का कार्य प्रारंभ हुआ है।
           उक्त अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से नगर परिषद डूमरकछार की 2 सडको की दशा-दिशा बदल रही है,आज इस सडक के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ होने से नागरिकों को अच्छी सड़क का लाभ मिल सकेगा।
          साथ ही उन्होंने कहा कि  प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी रात दिन जनता के लिए कड़ी मेहनत कर जमीनी स्तर पर सुख सुविधाओं को पहुंचाने का काम कर रहे इसी कड़ी में आज कायाकल्प अभियान के तहत नगर परिषद के सड़कों का कायाकल्प होने का कार्य प्रारंभ हुआ है,इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
            उक्त शुभारंभ अवसर पर लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,पार्षदगण सरिता यादव,चंदा देवी महरा,पार्वती सिंह गोंड,विजेंद्र देवांगन, राकेश दीवान, कर्मचारी धीरेंद्र सिंह हरीश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे इसी कड़ी में नगर के नागरिकों राजेंद्र महरा,सानू शासमल,रवि दाहिया, जयप्रकाश,रवि,रामप्रवेश चौधरी सहित नागरिकों की भी उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments