जिले के 1 छात्र ने 10 वीं और 2 छात्र ने 12 वीं
के प्रदेश मेरिट सूची में नाम दर्ज कर जिले का नाम किया गौरान्वित
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट 2022-23 के परीक्षा परिणाम गुरूवार को घोषित किए गए। जिले का हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम 72.70 और हायर सेकेण्डरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम 66.95 प्रतिशत रहा।
अनूपपुर जिले ने 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश की सूची में सातवां स्थान तथा कक्षा 12 वी में पांचवा स्थान अर्जित किया। अनूपपुर जिला शहडोल संभाग में प्रथम स्थान पर रहा। हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले के सरस्वती उ.मा.वि. जैतहरी की छात्रा कुमारी महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे ने 500 में से 486 अंक अर्जित कर 97.2 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 9 वां स्थान अर्जित किया। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में शा. उ.मा.वि. अमलाई कालरी के छात्र अमन कुमार पनिका पिता सुनील कुमार पनिका ने 500 में से 484 अंक अर्जित कर 96.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान अर्जित किया। इसी तरह ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा की छात्रा कु. भूमि गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता ने 500 में से 480 अंक अर्जित कर 96 प्रतिशत लेकर प्रदेश में छठवां स्थान अर्जित किया है।
उक्ताशय की जानकारी जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.आर्मो ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि हाईस्कूल 10 वीं की जिला स्तरीय मेरिट सूची में शा. कन्या उ.मा.वि. बदरा की छात्रा दिव्या सिंह पिता यमुना प्रसाद ने 484 अंक अर्जित कर 96.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी के छात्र अमित कुमार सोनी पिता अजय कुमार सोनी एवं शिशु भारती हाईस्कूल कोतमा की छात्रा कृति जैन पिता राजकुमार जैन ने 479 अंक अर्जित कर 95.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी की छात्रा साक्षी मौर्य पिता रामबचन मौर्य, विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी के छात्र देवदत्त पिता जयनारायण एवं विवेकानंद कान्वेंट स्कूल राजनगर के छात्र नितिश गुप्ता पिता सरोजसाह गुप्ता ने 476 अंक अर्जित कर 95.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है। हायर सेकेण्डरी स्कूल 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट सूची में ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा की छात्रा सताक्षी शर्मा पिता निलेन्द्र शर्मा एवं शा. उ.मा.वि. मॉडल कोतमा के छात्र आदर्श शुक्ला पिता सतेन्द्र शुक्ला ने 475 अंक अर्जित कर 95 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, शा. उ.मा.वि. सी.एल.के. बिजुरी के छात्र राजमोहन जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल ने 469 अंक अर्जित कर 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर जैतहरी की छात्रा साक्षी गुप्ता पिता विनय कुमार गुप्ता, शा. उ.मा.वि. चचाई के छात्र गगन चौरसिया पिता राजकुमार चौरसिया एवं शा. उ.मा.वि. सी.एल.के. बिजुरी के छात्र आदर्श कुमार द्विवेदी पिता सुरेश द्विवेदी ने 466 अंक अर्जित कर 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची तथा जिला स्तरीय मेरिट सूची सहित जिले के अन्य सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
अनूपपुर जिले ने 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश की सूची में सातवां स्थान तथा कक्षा 12 वी में पांचवा स्थान अर्जित किया। अनूपपुर जिला शहडोल संभाग में प्रथम स्थान पर रहा। हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले के सरस्वती उ.मा.वि. जैतहरी की छात्रा कुमारी महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे ने 500 में से 486 अंक अर्जित कर 97.2 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 9 वां स्थान अर्जित किया। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में शा. उ.मा.वि. अमलाई कालरी के छात्र अमन कुमार पनिका पिता सुनील कुमार पनिका ने 500 में से 484 अंक अर्जित कर 96.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान अर्जित किया। इसी तरह ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा की छात्रा कु. भूमि गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता ने 500 में से 480 अंक अर्जित कर 96 प्रतिशत लेकर प्रदेश में छठवां स्थान अर्जित किया है।
उक्ताशय की जानकारी जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.आर्मो ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि हाईस्कूल 10 वीं की जिला स्तरीय मेरिट सूची में शा. कन्या उ.मा.वि. बदरा की छात्रा दिव्या सिंह पिता यमुना प्रसाद ने 484 अंक अर्जित कर 96.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी के छात्र अमित कुमार सोनी पिता अजय कुमार सोनी एवं शिशु भारती हाईस्कूल कोतमा की छात्रा कृति जैन पिता राजकुमार जैन ने 479 अंक अर्जित कर 95.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी की छात्रा साक्षी मौर्य पिता रामबचन मौर्य, विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी के छात्र देवदत्त पिता जयनारायण एवं विवेकानंद कान्वेंट स्कूल राजनगर के छात्र नितिश गुप्ता पिता सरोजसाह गुप्ता ने 476 अंक अर्जित कर 95.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है। हायर सेकेण्डरी स्कूल 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट सूची में ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा की छात्रा सताक्षी शर्मा पिता निलेन्द्र शर्मा एवं शा. उ.मा.वि. मॉडल कोतमा के छात्र आदर्श शुक्ला पिता सतेन्द्र शुक्ला ने 475 अंक अर्जित कर 95 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, शा. उ.मा.वि. सी.एल.के. बिजुरी के छात्र राजमोहन जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल ने 469 अंक अर्जित कर 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर जैतहरी की छात्रा साक्षी गुप्ता पिता विनय कुमार गुप्ता, शा. उ.मा.वि. चचाई के छात्र गगन चौरसिया पिता राजकुमार चौरसिया एवं शा. उ.मा.वि. सी.एल.के. बिजुरी के छात्र आदर्श कुमार द्विवेदी पिता सुरेश द्विवेदी ने 466 अंक अर्जित कर 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची तथा जिला स्तरीय मेरिट सूची सहित जिले के अन्य सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
0 Comments