Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिवराज सिंह कि झूठ से जनता गुमराह होने वाली नहीं पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं चौपट राजा,चौपट सरकार, चौपट मध्यप्रदेश, चौपट रोजगार, चौपट अर्थव्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षण संस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नर्सिंग कॉलेज, चौपट उद्योग धंधे, चौपट अर्थव्यवस्था, चौपट कमियां, चौपट कानून व्यवस्था आज यह प्रदेश की तस्वीर है।
            उक्त आशय के सारगर्भित विचार पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह,पुष्पराजगढ़ के विधायक पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव, जिला कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जयप्रकाश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रासेवादल प्रदेश प्रशिक्षक डॉक्टर एहसान अली अंसारी सहित कांग्रेश जन उपस्थित रहे।
           पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा कि अनूपपुर जैसा एक छोटा और धनी जिला है।अनूपपुर का धन का अधिकतम उपयोग अनूपपुर में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां की सब्सिडी के उपयोग से प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलता है।इसका क्या पर्सेंट है जैसे पांच परसेंट दो परसेंट।नर्मदा का हाल, अवैध खनन की बात,वृक्षों की कटाई से आप अच्छी तरह परिचित हैं।नर्मदा का इतना बड़ा घोटाला हुआ यह 40 करोड़ का घोटाला आज पूरा प्रदेश जानता है।प्रदेश कौन सी पटरी पर जा रहा है सब जानते हैं बांटने और घोटाले की दिशा में यहां काम हो रहा है। 30 लाख 30 करोड़ का कर्जा शिवराज सिंह ने लिया है यह कैसे पटाया जाएगा...? प्रदेश सरकार ने नौजवानों,अतिथि शिक्षकों,आशा,उषा,आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आखिर क्या किया...?
             कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 1984 में दंगे हुए वहां जो भी घटना हुई मेरे खिलाफ कोई एफ. आई.आर.नहीं हुई। 84 क्या 85, 86 में भी मेरे ऊपर एफआईआर नहीं हुई। इसके बाद बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था। उस आयोग ने भी कहा है कि मैं बेकसूर हूं।तो किसी ने उंगली नहीं उठाई,कोई एफआईआर नहीं हुई। वीडी शर्मा ने खुद जो दो नंबर के काम किए है,उन पर पर्दा डालने के लिए वो इस तरह की बात कर रहे है। 
           5 माह बचे चुनाव को मुझे पूरा विश्वास है मध्यप्रदेश के मतदाता मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं।शिवराज सिंह को 18 साल बाद बहने याद आई,किसान याद आए,कर्मचारी याद आए और सब का पाप धोने के लिए वे योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं।योजना की मशीन, घोषणा की मशीन, झूठ की मशीन,शिलान्यास की मशीन यह शिवराज सिंह जी के प्रतिदिन के कार्यक्रम है।उनकी झूठ से जनता गुमराह नहीं होने वाली मध्यप्रदेश का मतदाता समझदार है।

Post a Comment

0 Comments