(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका सिंह,उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं पार्षदों ने मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत 3 आर कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत नए-नए प्रयोग कर अनुपयोगी सामग्रियों को प्रयोग में लाकर उसे उपयोग किए जाने लायक बना दिया।
निकाय द्वारा संचालित वाचनालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ द्वारा पुरानी अनुपयोगी सामग्री को सजाकर उन्हे उपयोग किए जाने लायक बनाया गया।पुराने पीपे को काटकर पंक्षीयों को दाना व पानी रखने का पात्र बनाया गया।पुराने टायर व मटके से गमला तैयार कर पौधा रोपण किया गया।मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर केम्पेन अंतर्गत 3 आर सेंटर्स का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा कार्यालय सभा मंच नगर पालिका अनूपपुर मे किया गया है। 3 आर सेंटर्स में खिलौना बैंक,जूता बैंक,किताब बैंक एवं कपडा बैंक बनाए गए है।
नगर पालिका ने नगर पालिका क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील की है कि आपके घरों में जो भी अनुपयोगी सामग्री है उसे नगरपालिका में उपलब्ध कराएं। नगर पालिका द्वारा उसका सुधार कार्य किया जाएगा।
आपके यहां आवश्यकता से अधिक कोई सामग्री है तो उसे कचरा वाहन के माध्यम से या स्वयं 3 आर सेंटर में जमा कर सकते हैं।आपके द्वारा जमा की गई सामग्री का उपयोग कोई भी जरूरतमंद बिना किसी संकोच भेदभाव के उपयोग कर सकता है।
कबाड़ से जुगाड़ लगाकर शहर की सुंदरता में चार चांद लगाए जा सकते हैं।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नवाचार किया जा रहा है।कबाड़ से कैसे नगर को सुंदर बनाया जा सकता है इसका नवाचार किया जा रहा है।इसके जरिए न सिर्फ नगरीय निकायों में पसरी गंदगी साफ हो रही है,बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ रही है और इलाके आकर्षक बन रहे हैं।पुराने डिब्बों,टायरों से गमला और सजावटी सामानों का निर्माण चल रहा है।कबाड़ से तैयार उपयोगी सामानों को देख बरबस ही हर कोई आकर्षित हो रहा है। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका सिंह,उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,वार्ड नंबर 3 पार्षद रियाज अहमद (राजू),वार्ड नंबर 4 पार्षद दीपक शुक्ला, पार्षद वार्ड नंबर 2 संजय चौधरी, वार्ड नंबर 8 पार्षद रीनू सोनी,वार्ड नंबर 15 पार्षद सुभाष पटेल,जय किशन बियानी,अरुण सिंह,गुड्डा सोनी आदि लोगों के साथ नगरपालिका का स्टाफ भी उपस्थित था।
निकाय द्वारा संचालित वाचनालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ द्वारा पुरानी अनुपयोगी सामग्री को सजाकर उन्हे उपयोग किए जाने लायक बनाया गया।पुराने पीपे को काटकर पंक्षीयों को दाना व पानी रखने का पात्र बनाया गया।पुराने टायर व मटके से गमला तैयार कर पौधा रोपण किया गया।मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर केम्पेन अंतर्गत 3 आर सेंटर्स का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा कार्यालय सभा मंच नगर पालिका अनूपपुर मे किया गया है। 3 आर सेंटर्स में खिलौना बैंक,जूता बैंक,किताब बैंक एवं कपडा बैंक बनाए गए है।
नगर पालिका ने नगर पालिका क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील की है कि आपके घरों में जो भी अनुपयोगी सामग्री है उसे नगरपालिका में उपलब्ध कराएं। नगर पालिका द्वारा उसका सुधार कार्य किया जाएगा।
आपके यहां आवश्यकता से अधिक कोई सामग्री है तो उसे कचरा वाहन के माध्यम से या स्वयं 3 आर सेंटर में जमा कर सकते हैं।आपके द्वारा जमा की गई सामग्री का उपयोग कोई भी जरूरतमंद बिना किसी संकोच भेदभाव के उपयोग कर सकता है।
कबाड़ से जुगाड़ लगाकर शहर की सुंदरता में चार चांद लगाए जा सकते हैं।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नवाचार किया जा रहा है।कबाड़ से कैसे नगर को सुंदर बनाया जा सकता है इसका नवाचार किया जा रहा है।इसके जरिए न सिर्फ नगरीय निकायों में पसरी गंदगी साफ हो रही है,बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ रही है और इलाके आकर्षक बन रहे हैं।पुराने डिब्बों,टायरों से गमला और सजावटी सामानों का निर्माण चल रहा है।कबाड़ से तैयार उपयोगी सामानों को देख बरबस ही हर कोई आकर्षित हो रहा है। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका सिंह,उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,वार्ड नंबर 3 पार्षद रियाज अहमद (राजू),वार्ड नंबर 4 पार्षद दीपक शुक्ला, पार्षद वार्ड नंबर 2 संजय चौधरी, वार्ड नंबर 8 पार्षद रीनू सोनी,वार्ड नंबर 15 पार्षद सुभाष पटेल,जय किशन बियानी,अरुण सिंह,गुड्डा सोनी आदि लोगों के साथ नगरपालिका का स्टाफ भी उपस्थित था।
0 Comments