(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सेतु निगम द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया।भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित रेलवे,सेतु निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे अनूपपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए कामगारों की संख्या बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारी को निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे अनूपपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए कामगारों की संख्या बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारी को निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
दो ब्रिज निर्माण कार्य का
निरीक्षण कर दिए निर्देश
निरीक्षण कर दिए निर्देश
अनूपपुर से जैतहरी की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित तिपान नदी पर ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज के कार्य का अवलोकन करते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने इस दौरान विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्य की गुणवत्ता ठीक नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।उन्होंने ग्राम झाईंताल में हंसिया नाला से राजेन्द्रग्राम रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर बनाए जा रहे ब्रिज (पुल) के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा पुल के एप्रोच रोड को बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एप्रोच रोड से लगी निजी भूमि के मुआवजा भुगतान प्रकरण का निराकरण कर संबंधित खातेदार को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही गौरेला से सेमरवार सड़क का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि एप्रोच रोड से लगी निजी भूमि के मुआवजा भुगतान प्रकरण का निराकरण कर संबंधित खातेदार को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही गौरेला से सेमरवार सड़क का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
ग्राम हर्री-बर्री में सीमांकन
कार्य का किया मौका निरीक्षण
कार्य का किया मौका निरीक्षण
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत राजस्व सेवाओं को प्रदान करने की दिषा में अभियान मोड में तत्परता से किए जा रहे कार्यों का मौका निरीक्षण करने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ग्राम हर्री-बर्री में दस्तक दी।उन्होंने ग्राम हर्री-बर्री में राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे सीमांकन कार्य का अवलोकन कर अमले से जानकारी ली।इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया भी मौजूद रहे।
0 Comments