(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने असामयिक बारिश से गेहूं के बचाव के लिए इतिहातन उपाय हेतु उपार्जन केंद्रों में गेहूं को सुरक्षित रखने के निर्देश जिले के सभी उपार्जन संस्था को दिए हैं।उन्होंने कहा है कि उपार्जन संस्था बारिश की स्थिति में उपार्जन केन्द्र पर खुले में रखे हुये गेहूं को यथासंभव गोदाम में शिफ़्ट करे।अन्यथा तिरपाल आदि से अच्छी तरह ढकने की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने एफसीआई हेतु ए मोड के लिये आरक्षित गेहूं की भी इसी प्रकार सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी के निर्देश देते हुए कहा है कि क्षति की स्थिति में उत्तरदायित्व उपार्जन संस्था का होगा।
0 Comments