Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1 जून से होगा स्वीकृति पत्रक का वितरण जिले की 1,26,784 लाभार्थी

 

उल्लास के वातावरण में 
जनप्रतिनिधियों द्वारा होगा वितरण 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के उद्देश्‍य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अमृतकाल में सामाजिक क्रांति के शंखनाद के रूप में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आरंभ की गई है।योजना के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं उसे बनाए रखना,परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना है। 
योजना के तहत अनूपपुर जिले में 1 लाख 26 हजार 784 पात्र महिलाओं को 01 जून से 06 जून तक प्रत्येक पात्र महिला को एक हजार रुपये प्रदान करने संबंधी स्वीकृत पत्रक का वितरण जनप्रतिनिधिगणों के माध्यम से घर-घर जाकर किया जाएगा। 
        इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आवश्‍यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया है।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वीकृति पत्रक वितरण के संबंध में एसडीएम,जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों,महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारियों,नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को समन्वय से शत- प्रतिशत स्वीकृति पत्रक वितरण के लिए खण्ड स्तरीय प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
               कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के गली, मोहल्ले जहां ज्यादा लाभार्थी महिलाएं हैं,उन्हें एक स्थान में आमंत्रित कर उल्लास के वातावरण में स्वीकृति पत्रक का वितरण करने तथा उसके फोटोग्राफ तथा लघु वीडियो तैयार कर एलवीवाई व्हॉट्सग्रुप के माध्यम से रिपोर्टिंग के निर्देश दिए हैं।

बैंक खाते को डीबीटी 
इनेबल कराने के निर्देश


मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के लंबित बैंक खाते को डीबीटी इनेबल आगामी 3 दिवस में कराने के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने ऐसी पात्र महिलाओं जिनके अभी डीबीटी इनेबल लंबित है,उन्हें बैंक के लेबल पर इनेबल कराने को कहा है। उन्होने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर करने संबंधी निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ व शहरी क्षेत्रों के लिए नगरीय निकायों के सीएमओ व संबंधित सीडीपीओज,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व बैंकर्स को दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments