Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रक्तदान है जीवन का सर्वश्रेष्ठ महादान दूसरों की जान बचाने के लिए कीजिए रक्तदान-फुंदेलाल सिंह मार्को

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने बताया की राजेन्द्रग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को सुबह 11.00  बजे से रक्तदान महादान का महाशिविर आयोजन किया गया है।इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधानसभा एवं  जिले के समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।
          विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है।सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है। ब्लड बैंकों में रक्त के आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है।उन्होंने कहा है कि हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में स्वास्थ्य संगठन समेत पूरे जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर कर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से  रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।
         सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में आज बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर का शुभारंभ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को स्वयं करेंगे।विधायक जी ने कहा कि आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ यही करना चाहिए कि आप सरकारी ब्लड बैंक में जाएं और रक्तदान करें।उन्होंने कहा कि रक्तदान को दुनिया का सबसे बड़ा महादान बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद की असमय जान बचाने में चिकित्सकों को काफी सहूलियत मिलती है।विधायक जी ने हर स्वस्थ जागरूक इंसान को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़े धर्म का काम है। इससे किसी के जीवन की रक्षा हो सकती है। एवं वाहन व अन्य दुर्घटना के बाद कई बार घायलों की जान बचाने के लिए तुरंत रक्त की जरूरत होती है। समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने पर घायल की जान तक चली जाती है। इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर सकें और भविष्य में उस रक्त का उपयोग लोगों की जान बचाने में हो सके।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं से रक्तदान करने की अपील भी की।विधायक जी ने कहा कि खून के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए।यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ब्लड बैंकों तक आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की भी पहुंच बने।

Post a Comment

0 Comments