Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कर रही कार्य-फग्गन सिंह


 

जैतहरी के विकास में धन 
की कमी आड़े नहीं आएगी- बिसाहूलाल सिंह

नप. जैतहरी का शपथ 
एवं जन आभार समारोह सम्पन्न  
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
 अनूपपुर (अंंचलधारा) गरीबों के उत्थान के लिए भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार समर्पित भाव से कार्य कर रही है। जिसका परिणाम है कि चहुंओर सतत् विकास दिखाई देता है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद हर पात्र व्यक्ति को हितलाभ प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। 
             उक्ताशय के विचार भारत सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नगर परिषद जैतहरी के शपथ ग्रहण एवं जन आभार समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)विनोद गोंटिया, म.प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम (महिला एवं बाल विकास विभाग) की अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)

अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी,पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम,दिलीप जायसवाल,विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदास पुरी,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेष गौतम,भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी,हीरा सिंह श्याम,रश्मि खरे,आधाराम वैश्‍य,ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह,नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष शहबिन पनिका,एडवोकेट पुष्पेन्द्र मिश्रा,नगर परिषद जैतहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर (रवि), कैलाश मरावी,जिला पंचायत सदस्य भारती केवट,लवकुश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण,पार्षदगण,नागरिक तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार, एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी, एसडीओपी कीर्ति बघेल,सोनाली गुप्ता,सीएमओ श्री भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
     केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं ने जिस विश्वास के साथ नगर परिषद जैतहरी का चुनाव किया है। वह जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर विकास के नए सोपान तय करे। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में उनसे जो बन पड़ेगा, वह इस हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने नागरिकों के मांग के अनुरूप जैतहरी में रेलवे ट्रेनों के ठहराव के प्रयास के लिए आश्‍वस्त किया। 
  
जैतहरी के विकास में धन की 
कमी आड़े नहीं आएगी-बिसाहूलाल

नगर परिषद जैतहरी के शपथ एवं जन आभार समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगर परिषद जैतहरी के विकास के लिए कहां की जो भी प्रस्ताव,प्राक्कलन आएगा उसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि जैतहरी विकास के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि विकास की नई ऊंचाइयों पर नगर परिषद जैतहरी को ले जाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैतहरी की जनता ने आशा और विश्‍वास के साथ नवीन परिषद का गठन किया है।जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास के लिए कोई कोर-कसर नही रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि जैतहरी विकासशील नगर है। उन्होंने बताया कि जैतहरी नगर के 6 हजार 775 लोगों के आवास की स्वीकृति मिल चुकी है। जिनमें 412 आवासों का निर्माण किया जा चुका है। जैतहरी में सामाजिक सुरक्षा पेंषन के तहत 1075 लोगों को आयुष्मान कार्ड से 4 हजार 800 लोगों को, संबल योजना कार्ड से 1350, कर्मकार कार्ड से 263 लोगों को लाभान्वित किया गया है।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1126 लोगों का पंजीयन किया गया है। सभी जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि जैतहरी के नागरिकों के मांग के अनुरूप धुरवासिन से जैतहरी कॉलेज पहुंच मार्ग तक के नवीन सड़क के लिए 2 करोड़ 67 लाख की मंजूरी तथा बेलिया फाटक से जैतहरी मार्ग के लिए 4 करोड़ 8 लाख रुपये राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैतहरी के विकास के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे। 
     
शासन की योजनाओं से हर पात्र 
हितग्राहियों को लाभान्वित करें-विनोद

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)विनोद गोंटिया ने कहा कि जैतहरी नगर परिषद की नई टीम

अपने क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से हर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करते हुए लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में ऐसा कार्य करें कि उसे लोगों द्वारा सराहा जाए। जनता निराश न हो, सभी को उनका हक मिले,इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजना का लाभ पहुंचे, इस हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जनता को हक दिलाने की लड़ाई लड़ी। उनके मंशा के अनुरूप केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को परिषद के द्वारा बेहतर कार्य के लिए जिम्मेदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करने को कहा।
   
जन सरोकार के लिए बेहतर कार्य 
कर उपलब्धि प्राप्त करें-अमिता

म.प्र. महिला वित्त एवं विकास निगम (महिला एवं बाल विकास विभाग) की अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) अमिता चपरा ने कहा कि उमंग गुप्ता के नेतृत्व में नई परिषद जन सरोकार के लिए बेहतर कार्य कर एक अमिट उपलब्धि अर्जित करे। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से हर संभव सहयोग के लिए वह परिषद की टीम के साथ हैं। 

जैतहरी को एक अच्छी स्मार्ट सिटी 
के रूप में विकसित करेंगे-उमंग गुप्ता

नगर परिषद जैतहरी के नवनियुक्त अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने शपथ एवं जन आभार समारोह में अपने चुनाव पूर्व के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं ने जो विश्वास मुझ पर कायम किया है उसमें मैं शत प्रतिशत खरा उतरूंगा।उन्होंने कहा कि नगर के समस्त वार्डों का भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास के साथ में काम करते हुए सभी वार्डों का वार्डों के पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों से प्राप्त सुझाव पर अमल करते हुए कार्य कराऊंगा।उन्होंने कहा कि शासन की समस्त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर की जनता को नगर के मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि मेरे द्वार 24 घंटे नगर के मतदाताओं नगर के नागरिकों के लिए खुले हुए हैं कभी भी किसी तरह की समस्या हो बेझिझक वह आकर मुझसे बता सकते हैं।उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ नगर परिषद के कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने कहा कि किसी को किसी तरह की समस्या आने पर वह उनसे जरूर अपनी बात साझा करें।उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास बना रहे वह पूरी कोशिश करेंगे।अच्छे से अच्छा कार्य कर नगर परिषद जैतहरी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के साथ ही प्रदेश में अनूठी नगर परिषद होने का गौरव दिलाने का कार्य भी मैं अपने कार्यकाल में करूंगा।
                    नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओं में कुछ कार्यों को रखा है।
        जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की कार्य योजना के तहत मुख्य मार्ग का डामरीकरण कराया जाएगा। जिसके लिए टेंडर वगैरह हो चुका है शीघ्र ही कार्य उसका प्रारंभ होगा।उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के सामने चौपाटी बनाई जाएगी,वही राठौर चौक बस स्टैंड के पास तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा एवं पार्क का निर्माण कराया जाएगा जिससे नगर के लोग वहां भ्रमण कर सके, वही पार्क के बगल से एक शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की योजना है जिससे नगर परिषद जैतहरी एक कमर्शियल हब बन सके जिससे किसी भी मार्ग से आने जाने वाले लोग 15 से 20 मिनट उस कमर्शियल हब पर रुके एवं वहां से कुछ खरीदारी करें जिससे बाहर का पैसा नगर परिषद जैतहरी में आए व बेरोजगारों को रोजगार मिले।उन्होंने फैमिली के साथ लोगों को आने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्टेट हाईवे मैन बाउंड्री के पास स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है विद्युतीकरण हो जाने के बाद लोग जब जैतहरी प्रवेश करेंगे तो उन्हें बड़े महानगर सी फील होगी।उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वह घर घर में दो डस्टबिन वितरित कराएंगे जिसमें 1 में सूखा 1 में गीला कचरा सभी लोग व्यवस्थित ढंग से डालें एवं सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कचरे से खाद्य बनाने की योजना भी है। इसके साथ ही नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने बताया कि युवाओं के लिए ई लाइब्रेरी स्मार्ट लाइब्रेरी चालू करेंगे जिसमें बहुत कम कास्ट में छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करेंगे और जैतहरी का नाम अच्छी पढ़ाई कर रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि जैतहरी विकास के लिए वे पूरी तरह से कृत संकल्पित है जैतहरी को काफी ऊंचाइयों तक ले जाना है।उन्होंने कहा कि जैतहरी पुराने समय में बहुत बड़ी मंडी के रूप में विख्यात थी।शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य थोड़ी बहुत कमी है उसे वे अपने कार्यकाल में सुधार कर पूरा कराएंगे। उन्होंने कहा कि एक अच्छी स्मार्ट सिटी के रूप में जैतहरी की पहचान वह कायम कराएंगे।

ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल 
कराएं-अनिल गुप्ता

विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जैतहरी की जनता की मांग अनुरूप कोरोना काल के दौरान जैतहरी स्टेशन में यात्री ट्रेनों के बंद किए गए स्टॉपेज को बहाल करने की मांग संबंधी ज्ञापन केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सौंपा गया। 

पुष्प वर्षा कर जनता 
का व्यक्त किया आभार

इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नवनिर्वाचित नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता,उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर रवि एवं पार्षदगणों द्वारा पुष्प वर्षा कर जनता का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। 

एसडीएम ने अध्यक्ष
उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ

नगर परिषद जैतहरी के शपथ ग्रहण एवं जन आभार समारोह में एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी द्वारा नवनिर्वाचित नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता,उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर रवि को शपथ दिलाई गई।

50 लाख के विकास 
कार्यों का किया शिलान्यास

नगर परिषद जैतहरी के नव निर्वाचित परिषद द्वारा शपथ ग्रहण एवं जन आभार समारोह के अवसर पर नगर विकास के 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया।

Post a Comment

0 Comments