(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ग्रीष्म ऋतु पेयजल व्यवस्था तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने हर घर जल ग्राम पूर्ण ग्रामों में ग्रामवासियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ उत्सव आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने निर्देशित किया है कि अब तक 36 ग्राम हर घर जल पूर्ण हुए हैं।जिनमें से मात्र 16 योजनाएं ग्राम पंचायत ग्राम जल स्वच्छता समितियों को हस्तांतरित की गई हैं। उन्होंने शेष योजनाओं का भी हस्तांतरण अप्रैल 2023 में कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री दीपक साहू, सुश्री नीलिमा सिंह,जल निगम के अधिकारी तथा मैकेनिकल उपखण्ड शहडोल के सहायक अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा बैठक के दौरान अप्रैल माह में 19 ग्रामों को हर घर जल पूर्ण करने का विभाग को लक्ष्य दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन 17 अपूर्ण योजनाओं के अनुबंध एक वर्ष से अधिक अवधि के हैं उनमें कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी में पेयजल आपूर्ति के संबंध में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारम्भ नही किया गया है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने शेष पुनरीक्षित डीपीआर 15 अप्रैल तक स्वीकृति हेतु भेजे जाने तथा प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त 95 ग्रामों की योजनाओं की निविदा 13 अप्रैल 2023 तक आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों सभी बंद नल-जल योजनाओं को 30 अप्रैल तक चालू किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा द्वारा आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न समस्याग्रस्त बसाहटों में हैण्डपंपों में राईजर पाईप बढ़ाने, नलकूप उत्खनन, सिंगल पम्प मोटर पम्प स्थापना आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा बैठक के दौरान अप्रैल माह में 19 ग्रामों को हर घर जल पूर्ण करने का विभाग को लक्ष्य दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन 17 अपूर्ण योजनाओं के अनुबंध एक वर्ष से अधिक अवधि के हैं उनमें कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी में पेयजल आपूर्ति के संबंध में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारम्भ नही किया गया है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने शेष पुनरीक्षित डीपीआर 15 अप्रैल तक स्वीकृति हेतु भेजे जाने तथा प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त 95 ग्रामों की योजनाओं की निविदा 13 अप्रैल 2023 तक आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों सभी बंद नल-जल योजनाओं को 30 अप्रैल तक चालू किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा द्वारा आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न समस्याग्रस्त बसाहटों में हैण्डपंपों में राईजर पाईप बढ़ाने, नलकूप उत्खनन, सिंगल पम्प मोटर पम्प स्थापना आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
0 Comments