Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही पशु तस्करी का प्रयास नाकाम तीन आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज पिकअप जप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने पशु तस्करी करने वालों के प्रयास को नाकाम करते हुए सफलता प्राप्त की है।
         कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कोदैली के पास पशु तस्करी का प्रयास नाकाम हो गया।पुलिस ने 6 मवेशियों को पशु तस्करों से छुड़वाया हैं।मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है पिकअप को भी जप्त कर लिया है।
           मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कोतमा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 6071 को ग्राम कोदैली हाईवे के पास रोका गया। जहां वाहन के अंदर तीन लोग सवार थे।
                जिनमें चालक श्यामलाल साहू पिता सुरेश साहू निवासी बंजरीगांव विजराधवगढ़,सूरज कोल पिता राजेश तथा वीरेन्द्र कोल पिता कंधीलाल कोल निवासी वार्ड क्रमांक 7 रापारा कैमोर बैठे थे।पिकअप वाहन की तलाशी में वाहन के अंदर 4 पड़ा व 2 भैसी कुल 6 मवेशियों को ठूसकर क्रूरता पूर्वक लोड़ किया गया था।जिसके बाद पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर उन्हें ग्राम बकेली के गौशाला में भेजा।
        पिकअप वाहन को कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया है।वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ पशु क्रूरता के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त पिकअप वाहन कमलूद्दीन खान पिता ख्वाजुद्दीन निवासी वार्ड क्रमांक 8 देवनटोला उचेहरा जिला सतना का है।

Post a Comment

0 Comments