Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आपसी भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार हिंदू-मुस्लिम ने गले मिल दी एक दूसरे को बधाई


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ 22 अप्रैल शनिवार को ईद का त्योहार जिला मुख्यालय सहित जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रातः 8.00 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो.सलमान के द्वारा अदा कराई गई।ईद का त्योहार शव्वाल का चांद देखकर मनाया जाता है।  
                  शव्वाल एक अरबी कैलेंडेर के महीने का नाम है।जो रमजान के महीने के बाद आता है।शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है,ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है।इस दिन लोगों के घरों में सेवईं या फिर खीर के साथ-साथ कई बेहतरीन पकवान बनाए जाते हैं और फिर लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं।ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती है और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है।ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से हर साल बदलती है।ये कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है।इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है। जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है।इसके बाद ही इस्लामी महीना शुरू होता है।नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता है।

हिंदू-मुस्लिम ईदगाह पर गले 
मिलकर एक दूसरे को दी बधाई 


जिला मुख्यालय अनूपपुर में कोई भी त्यौहार हो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हे भाई-भाई की कहावत को चरितार्थ करते हुए दिखाई देता है। ईद के त्यौहार पर जहां काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर रहे थे।वही बाहर काफी संख्या में हिंदू समाज के लोग उनका इंतजार कर रहे थे।उनके ईद की नमाज अदा करने के बाद बाहर आते ही दोनों एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखते ही बनती थी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,रमेश सिंह,आशीष त्रिपाठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर,पुरुषोत्तम चौधरी,सत्येंद्र स्वरूप दुबे,दीपक पांडे आदि लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की  मुबारकबाद दी।इस अवसर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडीएम जे.पी.धुर्वे, एसडीम अनूपपुर दीपशिखा भगत,एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कृति बघेल,कोतवाली टीआई अमर वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments