Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वास्थ्य परीक्षण,निःशुल्क दवाइयों का होगा वितरण 17 अप्रैल से 4 मई तक जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में लगेंगे शिविर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला अंतर्गत विकासखंड अनूपपुर, कोतमा,जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़  के सुदूरवर्ती  गांवों में जहां पूर्व में उल्टी,दस्त के प्रकरण दर्ज हुए थे,वहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के दिए गए निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 अप्रैल से 4 मई तक स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की जांच एवं इलाज तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
        उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय ने बताया है कि 17 अप्रैल को कोतमा के ग्राम छिड़मिड़ी, जैतहरी विकासखंड के ग्राम कुकुरगोडा, पचडीपानी, व पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह में, 19 अप्रैल को जैतहरी विकासखंड के ग्राम सुईडाडं, चोलना, डोंगराटोला व टिटही जैतहरी में, 20 अप्रैल को ग्राम कनवाही, जरियारी, बिजौडी, बढार में तथा 24 अप्रैल को पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम सरफा में, 26 अप्रैल को ग्राम पड़मनिया मे, 27 अप्रैल को ग्राम बड़ीतुम्मी मे, 01 मई को ग्राम बेनीबारी मे, 03 मई को ग्राम करपा मे एवं 04 मई को ग्राम गिजरी में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे।संबंधित ग्रामों के ग्रामीण जनों से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य हित लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments