Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कहर बरपा रही बेमौसम की बारिश ओलो के साथ हो रही बारिश से फसलों को हुआ नुकसान विद्युत पोल टूटे

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मौसम ने इस कदर बदलाव लिया है की गर्मी का एहसास भी मार्च का माह नहीं करा सका कूलर एसी अभी लोगों के चालू नहीं हो पाए दुकानदारों की बिक्री चालू नहीं हो पाई और जिले में अचानक से फिर एक बार मौसम ने करवट ली है बारिश के मौसम को फेल करते हुए ओलो के साथ बारिश काफी नुकसानदेह साबित हो रही है। यहां रुक-रुक जिले में 24 घंटे से जम कर बारिश हो रही है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुष्पराजगढ़ विकासखंड सहित कई जगह ओले गिरे। इसके कारण जिले का मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया।
             तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी टूट गए।जिले में कई जगह बिजली बाधित है।ग्राम लेढरा और चंदनिया में बिजली के 11 केवी पोल टूट गए हैं।जिन किसानों की फसल खड़ी है वे चिंतित हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील में शुक्रवार को बिजली गिरने से जय सिंह पिता बजारु ग्राम धुराधर की मौत हो गई। मौसम में आए बदलाव ने रबी फसल की तैयारियों में व्यवधान पैदा कर दिया है।
             जिले मे बीते दिनों से रह-रह कर गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है। इससे पहले 26 मार्च को जिले मौसम ने एक बार फिर करवट बदला था। रुक-रुक कर हो रही सुबह से बारिश के बाद अचानक दोपहर में ओले गिरने लगे थे। ओले गिरने के साथ ही जमकर बारिश हुई थी। ओले गिरने को लेकर मौसम विभाग द्वारा भी कोई पूर्वा अनुमान नहीं बताया गया था। इस ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल चना,मसूर,अरहर,सरसों आदि दलहन-तिलहन की फसलों को नुकसान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments