Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष जैतहरी ने रेलवे प्लेटफार्म पर प्रकाश व्यवस्था स्वच्छता एवं दक्षिण दिशा में टिकट विंडो की मांग की

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं रेलवे महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र भेजकर नगर परिषद जैतहरी अंतर्गत स्थित रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2,3,4 में प्रकाश व्यवस्था तथा स्वच्छता के संबंध में पत्र लिखा है।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि जैतहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं० 2.3.4 में प्रकाश व्यवस्था शून्य है नवनिर्मित प्लेटफार्मों मे विद्युत पोल भी नही लगाये गये है यह अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है। जो यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ है। जैतहरी रेलवे स्टेशन से रात्रि में यात्री ट्रेनों में चढ़ते एवं उतरते है जिससे भविष्य मे अप्रिय घटना घटित हो सकती है तथा इन प्लेटफार्मों मे अनाधिकृत व्यक्ति घूमते रहते है अंधेला होने के कारण यात्रियों में भय रहता है। जैतहरी रेलवे के स्टेशन के प्लेटफार्म नं० 2,3,4 में स्वच्छता पूर्ण रूप से ठप्प है। मेरे द्वारा स्वयं निरीक्षण किया गया तथा रेलवे के कर्मचारियों से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि सफाई व्यवस्था यहां नहीं है जबकि शासन प्रशासन का निरंतर स्वच्छता में ध्यान आकर्षित है।
             उन्होंने जनहित में जैतहरी रेल्वे स्टेशन के उपरोक्त दोनो बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए अतिशीघ्र प्रकाश व्यवस्था तथा स्वच्छता व्यवस्था कराने का कष्ट करें। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में जैतहरी स्टेशन के दक्षिणी भाग मे टिकट विन्डो (टिकट विकय) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में भी पत्र लिखा है।जिसमें उन्होंने लेख किया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के मध्य जैतहरी रेल्वे स्टेशन के दक्षिणी भाग में वर्षों से नवीन टिकट भवन निर्मित है जो जर्जर हो रहा है। किन्तु वर्तमान में जहां से टिकट वितरण किया जा रहा है उसमे यात्रियों को तीन प्लेटफार्म सीड़ियों से चढ़के जाना पड़ता है।वृद्ध एवं विकलांग, जनसामान्य को भारी असुविधा होती है।जबकि मुख्य बाजार की ओर नव निर्मित टिकट घर कई वर्षों से बना हुआ है रेल्वे की अदूरदर्शिता तथा लापरवाही के कारण नवनिर्मित भवन में टिकट घर प्रारंभ नही किया गया है जिसे प्रारंभ करना अत्यंत आवश्यक है।
        उन्होंने व्यापक जनहित में मुख्य बाजार की ओर नव निर्मित टिकट घर से टिकट विकय की सुविधा कराने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments