Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पूर्व नपध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी की पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधायक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र बिसाहूलाल सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने उनके कार्यकाल में दिए गए प्रस्ताव एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह जी चौहान को दिए गए ज्ञापन पर अमल लाते हुए जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र को दो सड़कों की सौगात दी है।उन्होंने कहा निश्चित ही इन सड़कों के निर्माण से जैतहरी क्षेत्र का व्यापार एवं व्यवसाय विकसित होगा।लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि नगर परिषद जैतहरी क्षेत्र में मंत्री बिसाहूलाल सिंह का सदैव आशीर्वाद मिला है जिसके कारण आज जैतहरी की विकसित शहरों में गिनती होती है।  उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में  जैतहरी डिग्री कॉलेज तक एवं बेलिया-जैतहरी मार्ग निर्माण की मांग की गई थी।  जिसके लिए उनके कार्यकाल में राशि स्वीकृत नहीं हो पाने से कार्य नहीं हो पाया।लेकिन अब निश्चित ही दोनों सड़कों के निर्माण से आवागमन की अच्छी सुविधा मिलने लगेगी। 

Post a Comment

0 Comments