42 नाबालिग बालक-बालिकाओं
को परिजनों से मिलाया
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नाबालिक बालक,बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 15 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा था।इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर,प्रभारी एसडीओपी कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी सोनाली गुप्ता एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अधिकतम दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध मे ऑपरेशन मुस्कान के दौरान अनूपपुर पुलिस के सभी थाना,चौकी प्रभारियों के द्वारा कठोर परिश्रम करते हुए देश के कोने कोने से लगभग 31,500 किलोमीटर का सफर पूरा कर 42 नाबालिक बालक बालिकाओं की रंगभरी घर वापसी कराकर होली के रंगीन त्यौहार पर परिजनो को मुस्कॉन लौटाई गई है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा ऑपरेशन मुस्कॉन अभियान के दौरान लंबित 73 गुमशुदगी के प्रकरणों की प्रत्येक सप्ताह विस्तृत समीक्षा कर पतारसी एवं दस्तयाबी के प्रभावी मार्गदर्शन दिये गये थे। जिस पर थाना प्रभारियों द्वारा अपनी टीमों को रवाना किया गया था। इन सभी प्रकरणों में अनूपपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए देश के विभिन्न राज्यों से 10 बालक एवं 32 बालिकाओं सहित कुल 42 नाबालिकों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
राज्य के बाहर से दस्तयाब होने वाले बालक, बालिकाओं की संख्या क्रमशःअंबाला(पंजाब)-01,रायपुर छ.ग.-02, तमिलनाडु-01, राजस्थान-01, कोरिया छ.ग.-01, गौरेला छ.ग.-01, गुजरात-01, सहरसा (बिहार)-01, दादर व नगर हवेली-01, अमडगांव (महाराष्ट्र)-01, पेन्ड्रा छ.ग.-01 एवं राज्य के अन्दर व जिले के बाहर से दस्तयाब होने वाले बालक,बालिकाओं की संख्या क्रमशः सागर -01, धार-01, मुरैना -01, सिंगरौली-01, शहडोल-01 एवं इन्दौर-01 से एवं अनूपपुर जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।
उपरोक्त नाबालिग बालक,बालिकाओं की दस्तयाबी में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के प्रभावी मार्गदर्शन एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृतव में समस्त थाना,चौकी प्रभारी अनूपपुर एवं उनके स्टॉफ सहित, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
राज्य के बाहर से दस्तयाब होने वाले बालक, बालिकाओं की संख्या क्रमशःअंबाला(पंजाब)-01,रायपुर छ.ग.-02, तमिलनाडु-01, राजस्थान-01, कोरिया छ.ग.-01, गौरेला छ.ग.-01, गुजरात-01, सहरसा (बिहार)-01, दादर व नगर हवेली-01, अमडगांव (महाराष्ट्र)-01, पेन्ड्रा छ.ग.-01 एवं राज्य के अन्दर व जिले के बाहर से दस्तयाब होने वाले बालक,बालिकाओं की संख्या क्रमशः सागर -01, धार-01, मुरैना -01, सिंगरौली-01, शहडोल-01 एवं इन्दौर-01 से एवं अनूपपुर जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।
उपरोक्त नाबालिग बालक,बालिकाओं की दस्तयाबी में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के प्रभावी मार्गदर्शन एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता के नेतृतव में समस्त थाना,चौकी प्रभारी अनूपपुर एवं उनके स्टॉफ सहित, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments