Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भाजपा नेता अनिल गुप्ता की आवाज रंग लाई संभाग में 6 मार्च से ट्रेनों के स्टॉपेज हुए घोषित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) लगातार पत्राचार के माध्यम से एवं मेल मुलाकात कर शहडोल संभाग के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात कर कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज का भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ रहे जन आक्रोश से अवगत कराने वाले भाजपा नेता अनिल गुप्ता के अथक प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने शहडोल संभाग में प्रथम फेस में कुछ स्टॉपेज घोषित किए हैं।जिससे यात्रियों को अब परेशानियों का सामना कम करना पड़ेगा।
         भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने बताया कि दूसरे फेस में कुछ और ट्रेनों का स्टॉपेज शीघ्र घोषित होगा।उन्होंने बताया कि 6 मार्च 2023 से शहडोल संभाग के चार स्टेशनों में स्टॉपेज अलग-अलग ट्रेनों के घोषित किए गए हैं जो इस प्रकार हैं- चंदिया रेलवे स्टेशन में- 18477/18478 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है। तो वही जैतहरी रेलवे स्टेशन में- 18233/18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुनिश्चित हुआ है।उमरिया रेलवे स्टेशन में- 18248/18247 रीवा-बिलासपुर-रीवा कपिलधारा एक्सप्रेस एवं 15159/15160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में 18248/18247 रीवा-बिलासपुर-रीवा कपिलधारा एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है।भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी,रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आक्रोश को शांत करने के लिए सभी आवश्यक स्टॉपेज घोषित करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है।उन्होंने कहा कि कुछ और स्टॉपेज अभी आवश्यक है जिसे दूसरे फेस में करा लिए जाएंगे एवं जनता का विश्वास पूरी तरह से हासिल किया जाएगा।भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल से कई ट्रेनों के स्टॉपेज सीआईसी रेल सेक्शन में भी बंद है एवं बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में भी बंद है उन्हें भी दूसरे फेस में चालू करा लिया जाएगा।उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि कुछ दिन और इंतजार करें सभी स्टॉपेज फिर से बहाल करा लिए जाएंगे इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

Post a Comment

0 Comments