(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आगामी 5 मार्च से घर-घर दस्तक देकर शासन की योजनाओं से बंचित या छूटे हुए तथा राज्य शासन द्वारा प्रारम्भ की जा रही लाडली बहना योजना के तहत पात्र लोगों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की पहल पर विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।अभियान को गति प्रदान करने के लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के चारों विकासखण्डों अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ में अभियान के अंतर्गत घर-घर दस्तक देने वाली टीम के सदस्य ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पटवारियों की खण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया।उन्होंने अभियान के अंतर्गत की जाने वाली सर्वेक्षण कार्य के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शासन की संचालित प्रत्येक योजनाओं तथा लाडली बहना योजना की जानकारी, पात्रता, आवेदन के प्रारूप, आवश्यक दस्तावेजों के संकलन का कार्य घर-घर दस्तक देकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में बिन्दुवार मार्गदर्शन प्रदान किया गया।उन्होंने शासन के मंशानुरूप शासकीय योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत सेचुरेशन के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के चिन्हांकन के साथ ही उन्हें हितलाभ प्रदान करने का कार्य भी सर्वे दल द्वारा सुनिश्चित किया जाए। घर-घर सर्वे कार्य के लिए खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा माॅनीटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी। खण्ड स्तर पर आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments