पेयजल,स्वच्छता,प्रकाश,
सड़क व्यवस्था को दुरूस्त करें
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के सभी नगरीय निकायों में पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश, सड़क व्यवस्था को दुरूस्त करने के महत्वपूर्ण कार्य सुनिश्चित किए जांए। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने वाले अनूपपुर, जैतहरी, अमरकंटक, कोतमा, बिजुरी, पसान निकाय ओडीएफ प्लस प्लस शत-प्रतिशत लाकर थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए निर्धारित पैरामीटर्स के अनुसार 15 मार्च तक सभी कार्यों को पूर्ण करें।उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी नगरीय निकायों के कार्यों तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान दिए।
बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी तथा एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. सहित सभी नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अधोसंरचना निर्माण एवं संचालन, कम्पोस्ट प्लांट, एफएसटीपी प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट की उपलब्धता के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण एवं जीएफसी स्टार रेटिंग गतिविधियों, सौन्दर्यीकरण कार्य, बैकलेन के कार्य, लैण्ड डिवाईडर पैन्टिंग,जीवीपी तथा स्वच्छता चिन्हित स्पाॅट, मुख्यमंत्री अधोसंरचना, मुख्यमंत्री जल प्रदाय योजना, कायाकल्प अभियान के तहत लिए गए कार्यों, सड़क सुदृढ़ीकरण, अमृत 2.0 के तहत जल आवर्धन के कार्य, शहरी क्षेत्रों के सड़कों, प्रकाश व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, राजस्व वसूली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भू-आवंटन संबंधी कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित पैरामीटर के अनुसार सभी व्यवस्थाओं साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने वाले सभी निकायों में जिला स्तर से टीम बनाकर सर्वेक्षण ट्रायल किया जाएगा। जिसकी सभी आवश्यक तैयारी समय पूर्व प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाए। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में पानी, स्वच्छता, प्रकाश, सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।
बैठक में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है।उन्होंने कहा कि अभी से पेयजल आपूर्ति की तैयारी कर ली जाए,जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो।अगर कहीं लापरवाही बरती गई,तो संबंधितों की जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि डिवाईडर पर प्राईवेट विज्ञापन अनुमत्य नही है।उन्हें हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रिकास्ट बाउण्ड्रीवाल का निर्माण नही कराया जाए।सभी नगरीय निकायों के अंतर्गत तालाबों को ठीक कराया जाए।पार्कों को सुन्दर और स्वच्छ बनाने पर भी जोर दिया।उन्होंने अस्पताल,स्कूल परिसर के सभी अतिक्रमण को हटाए जाने तथा राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुसार कर निकाय की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत कंसल्टेंट से समन्वय कर क्षेत्र की भौगोलिक तथा बसाहट व स्थानीय परिस्थिति के अनुसार सभी क्षेत्रों को कव्हर करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय किश्त अनुसार जिओ टैगिंग कार्य सम्पादित करने, 15 वे वित्त प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत स्वच्छता में तथा 50 प्रतिशत राशि का उपयोग पेयजल एवं सीवर में शासन के निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नगरीय क्षेत्रों में कचरा डालने वाले लोगों को समझाईश देने तथा आईईसी गतिविधि करने व सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकायों के राशि का बुनियादी अधोसंरचना के कार्य में सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए लगाए गए कार्मिक स्टाॅफ के अटेण्डेंस प्वाईंट निर्धारित किए जांए।
0 Comments