Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जिले के समस्त थाना में आपातकालीन परिस्थितियों का एक दिवसीय प्रशि.सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश एस.के.सक्सेना के निर्देशन में एवं अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर के मार्गदर्शन में जिला अनूपपुर के पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से प्रशिक्षण देने हेतु दिनांक 25/02/2023 को जिला मुख्यालय व

समस्त थाना स्तर पर थाना प्रभारी की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जितेंद्र सिंह पवाँर की उपस्थिति में डॉक्टर एस.आर.पी.द्विवेदी व उनकी टीम के द्वारा जिला अनूपपुर के पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
         अधिकारियों,कर्मचारियों को सीपीआर के साथ-साथ बेसिक लाईफ सेविंग स्किल जैसे जहरखुरानी,डूबने की घटना, हार्टअटैक, एक्सीडेंट, करंट लगने, एवं हमले में घायल ऐसे व्यक्ति जिनकों आकस्मिक बाह्य लाईफ सर्पोट सिस्टम की आवश्यकता है को सीपीआर देने की एक बहुत महत्वपूर्ण प्रारंभिक उपचार प्रक्रिया है,जो किसी भी घटना, दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को राहत पहुंचाने अथवा जीवन बचानें में सहायक सिद्ध हो सकती है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि,पुलिस बल के अधिकारी,कर्मचारी किसी भी घटना में पहली उत्तरदाता होते हैं और सीपीआर जैसी महत्वपूर्ण प्रारंभिक प्रक्रिया का प्रशिक्षण होनें से पीड़ित व्यक्ति की गोल्डन आवर्स(जीवन सुरक्षा के महत्वपूर्ण पल) में समय रहते सहायता की जा सकती है। जिला अनूपपुर के समस्त थानों, पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 274 पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रशिक्षण चिकित्सकों के द्वारा दिया गया।
                     सीपीआर(आकस्मिक जीवनरक्षक प्रक्रिया) प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल,एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता,रक्षित निरीक्षक अनूपपुर अमिता सिंह समस्त थाना,चौकी प्रभारी डॉ.एस.आर. पी. द्विवेदी,डॉ.एन.पी.मॉझी,डॉ.के.बी.प्रजापति,डॉ. नितेश वर्मा, डॉ.मोहन सिंह श्याम,डॉ.आर.एस.श्याम,डॉ.एस.के.सिंह, डॉ.आर.पी.सारीवान, डॉ.पुष्पराज सिंह, डॉ.योगेश धनवार, डॉ.अनित त्रिपाठी,डॉ. विपिन कुमार यादव व टीम एवं पुलिस लाईन अनूपपुर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर का समस्त अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments