Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कम टिकट में सुपरफास्ट ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा कराने वाली अंत्योदय एक्स.कोरोना के बाद नहीं चली आज तक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) गरीबों को कम टिकट में सुपरफास्ट की ट्रेन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया था।गरीबों की सवारी को कोरोना संक्रमण की आड़ में स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बिलासपुर रेलवे जोन से चलने वाली दो अंत्योदय एक्सप्रेस दुर्ग फिरोजपुर और बिलासपुर बीकानेर 3 सालों से बंद पड़ी है।उनका परिचालन शुरू करने रेल मंत्री से लेकर जीएम  तक लगातार मांग की जा रही है इसके बाद भी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर नहीं लौट रही है।केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 के बजट में अंत्योदय एक्सप्रेस को प्रस्तावित किया,इसमें समाज के सबसे कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई ताकि कम टिकट में गरीब लोग सुपरफास्ट ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा कर सकें।
              वर्ष 2017 से अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हिस्से में दो अंत्योदय एक्सप्रेस आई थी जिसका संचालन 22895/22896 दुर्ग- फिरोजपुर-दुर्ग और 14719/14720 बिलासपुर-बीकानेर- बिलासपुर के बीच हो रहा था।कोरोना संक्रमण आने के बाद मार्च 2020 से सभी ट्रेनों के साथ उक्त ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया। कोविड का असर कम होने पर धीरे-धीरे सभी ट्रेन पटरी पर लौट गई है लेकिन अभी तक दुर्ग-फिरोजपुर और बिलासपुर-बीकानेर के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन शुरू नहीं किया गया है।इसलिए उसमें यात्रा करने वाले परेशान हैं।वहीं उस रूट के गरीब यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक टिकट देकर यात्रा करनी पड़ रही है।इस ट्रेन को शुरू करने के लिए रेल मंत्री, जीएम,डीआरएम को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी कुछ नहीं हो रहा है।समाज के सबसे कमजोर वर्ग की सवारी गाड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह कम टिकट में लंबी दूरी की यात्रा कराने के लिए प्रारंभ की गई थी। इस ट्रेन में चेयर कार और जनरल कोच लगे थे। जिसके कारण दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों की अपेक्षा किराया कम था। इसलिए कमजोर वर्ग के लोग इस ट्रेन का उपयोग कर रहे थे। रेलवे ने कोरोना संक्रमण की आड़ में 3 वर्षों से उसको बंद कर दिया है इसलिए लोग परेशान हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों सहित केंद्र में प्रतिनिधित्व करने वालों को भी इस और कोशिश करनी चाहिए कि अंत्योदय एक्सप्रेस को फिर से प्रारंभ कराने के लिए प्रयास करने चाहिए।जिससे ट्रेन प्रारंभ हो सके ।अन्य रेल मंडलों में अंत्योदय ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है लेकिन बिलासपुर रेल मंडल की ट्रेन बंद पड़ी है।

Post a Comment

0 Comments