Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेसुब पोस्ट अनूपपुर की सजगता से ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली महिला को अस्पताल भेज बचाई जान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर ने मंगलवार सुबह को एक और नेक कार्य कर अपनी सजगता का परिचय देकर ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली माँ और बच्चे को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज जच्चा बच्चा दोनों की जान बचाकर अपना कर्तव्य निभाया है।रेसुब अनूपपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने बताया की मंगलवार 21 फरवरी 2023 को ट्रेन नंबर 18204 बेतवा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री जो कि कानपुर से भाटापारा यात्रा कर रही थी जिसने अपना नाम नंदनी यादव पति सूर्य प्रकाश यादव उम्र 26 साल ग्राम केसतरा थाना और जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8840044338 पीएनआर नंबर 225 5111900 वी-3 बर्थ नंबर 61,62,59 पर यात्रा कर रही थी।जिनको शहडोल से गाड़ी खुलने के बाद प्रसव डिलीवरी हुआ।महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया परंतु PPH umbilical cord के कारण गाड़ी अनूपपुर पीएफ नंबर 1 पर समय 7.45 बजे आगमन पर आरपीएफ द्वारा त्वरित कारवाही करते हुए सहायक उपनिरीक्षक शुभंकर सिंह एवं प्रधान आरक्षक एस.आर.साहू के द्वारा एंबुलेंस मंगाकर वह स्ट्रेचर लेकर उक्त महिला को स्ट्रेचर से एंबुलेंस में पहुंचा कर उसे उचित इलाज एवं उपचार हेतु उनके परिजनों के साथ शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया।जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत जच्चा बच्चा स्वस्थ बताया हैं।परिजनों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सहृदय धन्यवाद दिया ।

Post a Comment

0 Comments