Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकास यात्रा,सार्वजनिक स्थान तथा शैक्षणिक संस्थाओं के परिसर स्थल में किया गया पौधरोपण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्‍य से तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसहभागिता के माध्यम से रविवार 19 फरवरी 2023 को व्यापक पौधरोपण मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश अनुसार जनसहभागिता के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में किया गया।
          कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में पौधरोपण कार्य विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक स्थानों,शैक्षणिक संस्थानों आदि स्थानों पर पौधरोपण कर पौधे के संरक्षण का संकल्प  व्यक्त किया गया।
               पौधरोपण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बीएसडब्ल्यू,एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी तथा प्रस्फुटन व नवांकुर समिति के सदस्यों द्वारा महती भूमिका का निर्वहन किया गया।

Post a Comment

0 Comments