(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी के चुनाव 20 जनवरी 2023 को शांतिपूर्ण माहौल में पूरे उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हो गए।मतदान का प्रतिशत 80.83 रहा।निश्चित ही मतदान का बढ़ा हुआ परिषद निर्वाचित परिषद के पक्ष में रहा यह कहा जा सकता है।लेकिन सच्चाई क्या है यह 23 जनवरी को सुबह 9.00 बजे मतगणना प्रारंभ होते ही सामने आना प्रारंभ हो जाएगी।नगर परिषद जैतहरी में कुल 6593 मतदाता थे लेकिन 5329 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और 5 वर्षों के लिए अपने भावी पार्षदों का चुनाव ईवीएम में कैद कर दिया।नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों का अलग-अलग विश्लेषण इस प्रकार है।वार्ड क्रमांक- 1 कुल मतदाता 364 मतदान 313, वार्ड क्रमांक- 2 कुल मतदाता 326 मतदान 287, वार्ड क्रमांक- 3 कुल मतदाता 497 मतदान 411, वार्ड क्रमांक- 4 कुल मतदाता 448 मतदान 376, वार्ड क्रमांक- 5 कुल मतदाता 542 मतदान 405, वार्ड क्रमांक- 6 कुल मतदाता 211 मतदान 185, वार्ड क्रमांक- 7 कुल मतदाता 311 मतदान 263, वार्ड क्रमांक- 8 कुल मतदाता 321 मतदान 268, वार्ड क्रमांक- 9 कुल मतदाता 424 मतदान 335, वार्ड क्रमांक- 10 कुल मतदाता 678 मतदान 482, वार्ड क्रमांक- 11 कुल मतदाता 513 मतदान 339, वार्ड क्रमांक- 12 कुल मतदाता 534 मतदान 412, वार्ड क्रमांक- 13 कुल मतदाता 421 मतदान 380, वार्ड क्रमांक- 14 कुल मतदाता 463 मतदान 397, वार्ड क्रमांक- 15 कुल मतदाता 540 मतदान 476 इस तरह मतदान का प्रतिशत 80.83 रहा। नगर परिषद जैतहरी में कुल पुरुष मतदाता 3332 थे जिनमें मतदान 2755 ने किया इसी तरह महिला मतदाता 3261 थी मतदान 2574 ने किया।
0 Comments