(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहदय अभिषेक राजन के निर्देशन पर एसडीओपी कोतमा एस.एस.बघेल के कुशल मार्गदर्शन से थाना प्रभारी अजय बैगा नेतृत्व मे दिनांक 31/12/2022 को हमराह स्टाफ के दबिस देकर अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्यवाही की गई।जिसमे मुखबिर की सूचना पर सेमरिहा चौराहा मे सोनालिका नीले रंग की ट्रैक्टर ट्राली जिसमे अवैध रेत लोड 3 घन सेमी.आरोपी वाहन मालिक बीरबल साहू पिता रामलाल साहू उम्र 46 वर्ष निवासी बरटोला छिल्पा का स्वंय के ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया आरोपी से पूछताछ पर गोडारू नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परविहन करना बताया जिसके कब्जे एक सोनालिका नीले रंग की ट्रैक्टर जिसके ट्राली मे अवैध रेत लोड 3 घन सेमी. कुल कीमती 270000 रूपये की जप्त कर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खड़ी कराई गई है।आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 379भा.द.वि. 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
वही मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरिहा मे पूरन दास महरा के नर्सरी के पास तास पत्तो पर रूपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर दबिस देकर तीन व्यक्तियों 1 नरेन्द्र मिश्रा पिता स्व.बलराम प्रसाद मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी बुढानपुर, सतीष मिश्रा उर्फ लाला पिता सुदामा राम मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी कोलमी व हरिकुश सोनी पिता राजेश सोनी उम्र 24 वर्ष नि. बुढानपुर को पकड़ा गया।जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 3000 /- रूपये बरामद कर जप्त किया जाकर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अजय कुमार, उप निरी. रामेश्वर सिंह वैस, सउनि सुरेश कुमार अहिरवार, प्र.आर. 127 अरविन्द राय, प्र.आर. 151 अजय शर्मा, आर. 435 संजय व्दिवेदी एवं अन्य थाना स्टाफ की भूमिक सराहनीय रही।
वही मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरिहा मे पूरन दास महरा के नर्सरी के पास तास पत्तो पर रूपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर दबिस देकर तीन व्यक्तियों 1 नरेन्द्र मिश्रा पिता स्व.बलराम प्रसाद मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी बुढानपुर, सतीष मिश्रा उर्फ लाला पिता सुदामा राम मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी कोलमी व हरिकुश सोनी पिता राजेश सोनी उम्र 24 वर्ष नि. बुढानपुर को पकड़ा गया।जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से तास के 52 पत्ते एवं नगदी 3000 /- रूपये बरामद कर जप्त किया जाकर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अजय कुमार, उप निरी. रामेश्वर सिंह वैस, सउनि सुरेश कुमार अहिरवार, प्र.आर. 127 अरविन्द राय, प्र.आर. 151 अजय शर्मा, आर. 435 संजय व्दिवेदी एवं अन्य थाना स्टाफ की भूमिक सराहनीय रही।
0 Comments