Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कपिलधारा कूप के निर्माण से पड़ती भूमि बनी दो फसली

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत ठोंड़ीपानी के कमोदी सिंह पिता लल्ली गोंड़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम के तहत कपिलधारा कूप के निर्माण से प्रसन्न हैं।कारण कि उनकी 0.405 हेक्टेयर भूमि पड़ती जैसी थी।कपिलधारा कूप निर्माण होने से हितग्राही कमोदी सिंह की जमीन अब दो फसली हो गई है।जिससे बरसात के सीजन में धान एवं रबी सीजन में वह सब्जी उत्पादन का कार्य निरन्तर कर रहे हैं।
                   हितग्राही कमोदी सिंह ने अवगत कराया कि कपिलधारा कूप निर्माण होने से खरीफ एवं रबी फसल से उन्हें अच्छी-खासी आमदनी होने लगी है,पिछले वर्षों में उन्होंने फसल से 3 लाख रुपये की आय अर्जित की है। जिससे परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण के साथ ही आवश्‍यकता के अनुरूप आर्थिक मदद भी वह कर पा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments