(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अंततः नगर परिषद जैतहरी के भावी 15 प्रत्याशियों का चयन मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों से गणना के साथ ही पूरा हो गया।जैसे कि पूर्व में संभावना व्यक्त की जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी फिर से नगर परिषद जैतहरी में काबिज होगी हुआ भी वैसा ही।भाजपा 7 कांग्रेस 6 निर्दलीय 2 सीटों पर विजई हुए। जिसमें भाजपा से 8 से 9 पार्षद होने की पूरी संभावना है।
प्रदेश के मंत्री द्वय खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं अमिता चपरा लगातार मतदाताओं से संपर्क कर नगर परिषद जैतहरी में पुनः भाजपा को काबिज करने के लिए मेहनत करते रहे और पंचवर्षीय कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद जैतहरी में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए फिर से जनता से अपील की।अन्य शेष बचे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित सभी वार्ड पार्षदों को विजई बनाएं परिणाम भी ठीक उसी तरह का सामने जनता के पटल पर आया।निश्चित ही मंत्री द्वय की मेहनत और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नगर परिषद जैतहरी को विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर दिए गए आर्थिक सहयोग से जैतहरी का चौमुखी विकास देखते ही बनता है।नगर परिषद की अध्यक्ष रहते हुए नवरत्नी शुक्ला ने ऐतिहासिक विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया जिसकी सर्वत्र चर्चा होती रही।लेकिन चुनाव के समय अन्य दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप और प्रहार करते रहे लेकिन मतदाताओं की नजर में नवरत्नी शुक्ला हर मामले में खरी उतरी जिसके कारण नगर परिषद जैतहरी में सर्वाधिक पार्षद विजई बनाने में भाजपा सबसे आगे रही और नगर परिषद जैतहरी की जनता ने आरोप-प्रत्यारोप को एक सिरे से नकार दिया।चुनाव परिणाम के बाद अब यह तय हो चुका है कि नगर परिषद जैतहरी में भारतीय जनता पार्टी समर्थित अध्यक्ष फिर से कुर्सी पर विराजमान होगी और 5 वर्ष फिर से जैतहरी के विकास कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।नगर परिषद जैतहरी में कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए अवधेश अग्रवाल राम ने विकास कार्य किए थे और उनका हक भी बनता था फिर से चुनाव मैदान में उतरने का।लेकिन कांग्रेस ने जानते हुए भी उनको टिकट से वंचित कर अपनी हार पहले तय कर ली थी।आम जनता को नगर के मतदाताओं को अवधेश अग्रवाल पर विश्वास था लेकिन टिकट वितरण के पूर्व चली उठापटक में उनकी टिकट को नकार दिया गया तो परिणाम भी जनता के पटल पर सामने आ गया।
प्रदेश के मंत्री द्वय खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं अमिता चपरा लगातार मतदाताओं से संपर्क कर नगर परिषद जैतहरी में पुनः भाजपा को काबिज करने के लिए मेहनत करते रहे और पंचवर्षीय कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद जैतहरी में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए फिर से जनता से अपील की।अन्य शेष बचे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित सभी वार्ड पार्षदों को विजई बनाएं परिणाम भी ठीक उसी तरह का सामने जनता के पटल पर आया।निश्चित ही मंत्री द्वय की मेहनत और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नगर परिषद जैतहरी को विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर दिए गए आर्थिक सहयोग से जैतहरी का चौमुखी विकास देखते ही बनता है।नगर परिषद की अध्यक्ष रहते हुए नवरत्नी शुक्ला ने ऐतिहासिक विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया जिसकी सर्वत्र चर्चा होती रही।लेकिन चुनाव के समय अन्य दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप और प्रहार करते रहे लेकिन मतदाताओं की नजर में नवरत्नी शुक्ला हर मामले में खरी उतरी जिसके कारण नगर परिषद जैतहरी में सर्वाधिक पार्षद विजई बनाने में भाजपा सबसे आगे रही और नगर परिषद जैतहरी की जनता ने आरोप-प्रत्यारोप को एक सिरे से नकार दिया।चुनाव परिणाम के बाद अब यह तय हो चुका है कि नगर परिषद जैतहरी में भारतीय जनता पार्टी समर्थित अध्यक्ष फिर से कुर्सी पर विराजमान होगी और 5 वर्ष फिर से जैतहरी के विकास कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।नगर परिषद जैतहरी में कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए अवधेश अग्रवाल राम ने विकास कार्य किए थे और उनका हक भी बनता था फिर से चुनाव मैदान में उतरने का।लेकिन कांग्रेस ने जानते हुए भी उनको टिकट से वंचित कर अपनी हार पहले तय कर ली थी।आम जनता को नगर के मतदाताओं को अवधेश अग्रवाल पर विश्वास था लेकिन टिकट वितरण के पूर्व चली उठापटक में उनकी टिकट को नकार दिया गया तो परिणाम भी जनता के पटल पर सामने आ गया।
नगर परिषद जैतहरी
वार्ड वार विजई पार्षद
वार्ड वार विजई पार्षद
वार्ड क्रमांक-1 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस,वार्ड क्रमांक-2 ऋषभ कुमार शुक्ला भाजपा,वार्ड क्रमांक-3 रविंद्र राठौर (रवि) भाजपा,वार्ड क्रमांक-4 कैलाश मरावी भाजपा,वार्ड क्रमांक-5 बिट्टीवाई कोल भाजपा,वार्ड क्रमांक-6 नारायण दास मोटवानी निर्दलीय,वार्ड क्रमांक-7 सुनीता जैन भाजपा,
वार्ड क्रमांक-8 शकीला यास्मीन कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-9 नवरत्नी शुक्ला भाजपा,वार्ड क्रमांक-10 कविता राठोर कांग्रेस,वार्ड क्रमांक-11 जानकी रजक कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-12 उमंग गुप्ता भाजपा,वार्ड क्रमांक-13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-14 भूरी बाई भैंना निर्दलीय,वार्ड क्रमांक-15 सविता राठौर कांग्रेस
वार्ड क्रमांक-8 शकीला यास्मीन कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-9 नवरत्नी शुक्ला भाजपा,वार्ड क्रमांक-10 कविता राठोर कांग्रेस,वार्ड क्रमांक-11 जानकी रजक कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-12 उमंग गुप्ता भाजपा,वार्ड क्रमांक-13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-14 भूरी बाई भैंना निर्दलीय,वार्ड क्रमांक-15 सविता राठौर कांग्रेस
नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने चुनाव परिणाम आने के बाद नगर परिषद के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं ने जिस विश्वास से मेरा निर्वाचन किया था उसके अनुरूप मैंने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। जिसका परिणाम जनता ने दिया है जिससे मैं बहुत खुश हूं। निश्चित ही आने वाले समय में जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास के शेष बचे कार्य पूरे कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी मतदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments